Bigg Boss 13: बिग बॉस 13 में पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा का रिलेशन टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. पारस शो में खुलेआम इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि वो माहिरा से प्यार करते हैं. लेकिन माहिरा पारस को सिर्फ अपना अच्छा दोस्त ही बताती हैं. फैन्स के लिए माहिरा और पारस का रिश्ता एक पहले बनता जा रहा है.
मधुरिमा ने बताई पारस और माहिरा के रिश्ते की सच्चाई-
फैन्स ये जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं कि आखिर पारस और माहिरा के बीच चल क्या रहा है? बिग बॉस के घर से इस हफ्ते बाहर हुई मधुरिमा तुली ने स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में पारस और माहिरा के रिश्ते के बारे में कुछ खलासे किए हैं.
View this post on Instagram
#pahira #pahira❤ #paraschhabra #mahirasharma #parasmahira #bb13 #bigboss13 #bigboss #welovepahira
Advertisement
मधुरिमा से जब पारस और माहिरा की रिश्ते की सच्चाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- उन दोनों का मुझे शुरू से ही लगा था कि या तो उन दोनों को एक दूसरे से प्यार हो चुका है या फिर प्यार की शुरुआत हो रही है. वो दोनों एक दूसरे में ही रहते थे.
View this post on Instagram
मधुरिमा ने आगे कहा-हालांकि ऐसा भी हो सकता है कि उन दोनों को एक दूसरे से सिर्फ अट्रैक्शन हो. माहिरा और पारस के बीच क्या चल रहा है ये स्क्रीन पर साफ नजर आ रहा है. अब ये पारस का गेम प्लान है या फिर उसे सच में माहिरा से प्यार हो गया है ये एक मिस्ट्री बनी हुई है, जो शायद बिग बॉस 13 के खत्म होने के बाद ही सुलझेगी.