scorecardresearch
 

वॉशरूम ड्यूटी पर भिड़े माहिरा शर्मा-असीम रियाज, रश्मि ने उठाए लाइफस्टाइल पर सवाल

बिग बॉस 13 पांचवें हफ्ते में एंट्री कर चुका है. इस सीजन घर में कंटेस्टेंट्स के बीच रोटी, कॉफी, किचन और बाथरूम ड्यूटीज को लेकर लड़ाइयां देखने को मिल रही हैं.

Advertisement
X
असीम रियाज
असीम रियाज

Advertisement

बिग बॉस 13 पांचवें हफ्ते में एंट्री कर चुका है. इस सीजन घर में कंटेस्टेंट्स के बीच रोटी, कॉफी, किचन और बाथरूम ड्यूटीज को लेकर लड़ाइयां देखने को मिल रही हैं. शुक्रवार के एपिसोड में रियलिटी शो की भाई-बहन जोड़ी असीम रियाज और माहिरा शर्मा के बीच बाथरुम की सफाई को लेकर जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलेगी.

प्रोमो वीडियो में माहिरा शर्मा असीम रियाज को बाथरूम ढंग से साफ करने को कह रही हैं. इस पर असीम रियाज भड़क गए हैं. माहिरा बार बार असीम को समझाती दिख रही हैं कि वे अपनी बाथरूम ड्यूटी को अच्छे से करें. मगर असीम का कहना है कि वे जैसे अपना काम करते आए हैं वैसे ही करेंगे. माहिरा-पारस के बीच बहसबाजी आगे बढ़ती है.

असीम रियाज पर भड़कीं रश्मि देसाई

तभी रश्मि देसाई मामले को शांत करने आती हैं. तो असीम रियाज रश्मि देसाई पर भड़क जाते हैं. जिससे रश्मि गुस्से में आ जाती हैं. रश्मि असीम रियाज की बुराई करते हुए पारस से कह रही हैं कि इनकी कोई लाइफस्टाइल नहीं है. ये लोग गंदी जगह में भी रह सकते हैं. इन्हें किसी चीज की रिस्पेक्ट भी नही हैं.

Advertisement

पारस ने उठाए असीम पर सवाल

असीम को आड़े हाथ लेते हुए पारस उनके बिहेवियर पर सवाल उठाते दिख रहे हैं. पारस ने कहा- मैं बोल तो रहा हूं ये क्लास इंग्लिश बोलने से नहीं आता है. इससे ये पता चलता है कि आप अपने घर को कैसे रखते हो. इनकी कहां कोई लाइफस्टाइल है. ये ऐसे ही अंग्रेज बनते हैं, काश थोड़ी सी मैनर्स लेकर बिग बॉस हाउस में आता.

Advertisement
Advertisement