बिग बॉस 13 में माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा के बीच का रिश्ता टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. शो की शुरुआत से ही माहिरा और पारस एक दूसरे को सपोर्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है माहिरा और पारस की दोस्ती प्यार में बदल रही है.
लेकिन हाल ही में ऐसी खबरें सामने आईं कि पारस छाबड़ा गेम में आगे बढ़ने के लिए माहिरा शर्मा का इस्तेमाल कर रहे हैं. रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया कि पारस ने अपनी गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी को एक लेटर लिखकर इस बात की जानकारी दी है कि माहिरा संग उनकी दोस्ती सिर्फ गेम में आगे तक अपनी जगह बनाने के लिए है.
View this post on Instagram
Advertisement
माहिरा की मां ने क्या कहा?
इस बारे में जब माहिरा की मां से पूछा गया तो उन्होंने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा- पारस जिस तरह से माहिरा का ख्याल रखते हैं मुझे वो बेहद पसंद हैं. लेकिन कई बार ऐसा हुआ है कि पारस माहिरा को कंट्रोल कर लेते हैं और उसे उसका गेम खेलने नहीं देते.
वहीं इस सीजन के बारे में माहिरा की मां ने कहा- ये टेढ़ा सीजन है. चैनल इस सीजन को काफी अलग बनाना चाहता है. इसलिए कंटेस्टेंट्स हिंसक हो रहे हैं.
बता दें माहिरा की मां ने कुछ समय पहले रश्मि देसाई के ऊपर भद्दा कमेंट किया था, जिसपर रश्मि देसाई की मां काफी भड़क गई थीं. इस बारे में बात करते हुए माहिरा की मां ने कहा-मैंने बेडरूम की बात खराब मकसद से नहीं कही थी. मेरे कहने का मतलब ये था कि गोवा स्टोरी के बाद सिद्धार्थ अब अंदर की खबर देगा. अगर रश्मि की मां मुझसे नाराज हैं तो मैं उनसे जरूर माफी मांगूगी.