Bigg Boss 13: बिग बॉस सीजन 13 का फिनाले एपिसोड शनिवार रात कलर्स टीवी पर प्रसारित होने जा रहा है. फैन्स ये जानने के लिए बेताब हैं कि बिग बॉस के इस सीजन का विनर कौन बनने वाला है. अपने सपने के काफी करीब आने के बाद माहिरा शर्मा इससे दूर हो गईं क्योंकि 13 फरवरी की रात वो एपिसोड प्रसारित हुआ जिसमें बताया गया कि माहिरा शर्मा को शो से एविक्ट किया जा रहा है.
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म भूत - द हॉन्टेड शिप को प्रमोट करने के लिए बिग बॉस हाउस में पहुंचे थे. उन्होंने घर के लोगों को बताया कि किसी एक कंटेस्टेंट को मेरे साथ घर से जाना होगा. माहिरा शर्मा घर से नहीं जाना चाहती थीं. उनके एविक्शन के ऐलान पर वह काफी ज्यादा रोईं. हालांकि ऐसा लगता है कि घर से बाहर आने पर माहिरा काफी खुश हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह अपना फोन मिलने पर बहुत खुश नजर आ रही हैं. वीडियो में माहिरा कह रही हैं कि फाइनली कितने महीनों बाद मुझे फोन मिला है. उनके साथ इस वीडियो में कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला भी नजर आ रही हैं. माहिरा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.
View this post on Instagram
बता दें कि बिग बॉस एक ऐसा रियलिटी टीवी शो है जिसमें लोगों को अपनी वास्तविक पर्सनैलिटी में सामने आने के लिए फोर्स किया जाता है. उन्हें एक विशाल घर में कई दिन के लिए बंद कर दिया जाता है और इस घर में उन्हें न तो मोबाइल रखने की परमिशन होती है और ना ही मनोरंजन के लिए कोई टीवी या डिवाइस उपलब्ध कराया जाता है. घर के भीतर घड़ी तक नहीं होती है जिससे घर के सदस्य वक्त का अंदाजा लगा पाएं.
रिलीज के कुछ देर बाद ही इंटरनेट पर लीक हुई लव आज कल
अनुराग कश्यप बोले- पहले लगा था मर गए, जामिया आकर लगा हम जिंदा हैं
कौन हैं शो के 4 फाइनलिस्ट?शो की वर्तमान हालत की बात करें तो बिग बॉस सीजन 13 में अब बस ये देखना बाकी है कि ट्रॉफी किसके हाथ लगती है. शहनाज गिल, आसिम रियाज, सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई टॉप 4 में पहुंचे हैं. अब देखना होगा कि इनमें से कौन इस साल के शो का विनर बनता है. सोशल मीडिया पर फैन पेज जमकर अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के लिए वोट कर रहे हैं.