scorecardresearch
 

Bigg Boss 13: मास्टरमाइंड टैग मिलने पर ट्रोल माहिरा, यूजर्स बोले जोकर ऑफ द ईयर

सोशल मीडिया पर माहिरा की वो तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमें वह मास्टरमाइंड ऑफ द सीजन का टैग लेती दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर पर लोगों ने ढेरों हेट कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा- जोक ऑफ द ईयर.

Advertisement
X
माहिरा शर्मा
माहिरा शर्मा

Advertisement

छोटे पर्दे का सबसे बड़ा रियलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 13 फिनाले एपिसोड से बस कुछ ही कदम की दूरी पर है. शो में बचे हुए सभी कंटेस्टेंट अब अपना पूरा जोर लगा रहे हैं ताकि वह शो में ज्यादा से ज्यादा नजर आ सकें. हर टास्क हर स्ट्रैटजी पर पूरा जोर लगा रहे इन कंटेस्टेंट्स में से विनर कौन होगा ये तो वक्त ही बताएगा. लेकिन कुछ सेलेब्स ऐसे हैं जिनका शो से एविक्ट होना तकरीबन तय माना जा रहा है.

ऐसे ही कंटेस्टेंट्स में से एक हैं माहिरा शर्मा सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रोल होने वाली माहिरा अपना अब तक का गेम पारस छाबड़ा के सहारे से खेलती नजर आई हैं. माना ये जा रहा है कि वह जल्द ही शो से बाहर हो जाएंगी. हाल ही में हुए एक टास्क में माहिरा शर्मा को मास्टरमाइंड ऑफ द सीजन का खिताब दिया गया जिसके बाद माहिरा को काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है.

Advertisement

View this post on Instagram

#mahirasharma #biggboss13

A post shared by BIGG BOSS 13 (@biggbosss13x) on

सोशल मीडिया पर माहिरा की वो तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमें वह "मास्टरमाइंड ऑफ द सीजन" का टैग लेती दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर पर लोगों ने ढेरों हेट कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा, "जोकर ऑफ द ईयर. अप्रैल आने से पहले ही अप्रैल फूल बन गई." एक अन्य यूजर ने लिखा, "जैसे बकरे को खिला पिला दो बली देने से पहले." वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "मास्टरमाइंड भी आज रो रहा होगा किस किसको ये टैग मिल गया."

हैक्ड: बोल्ड सीन्स के लिए हिना खान ने ऐसे किया खुद को तैयार, बताया कितना मुश्किल था

राखी सावंत ने किया सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट, Bigg Boss के स्क्रिप्टेड होने का बताया सच

माहिरा से पीछा छुड़ाने की कोशिश में पारस

लोगों ने इसे एक मजाक बताया है और माहिरा के शो में पारस के बल पर आगे बढ़ने की बातें कही हैं. बता दें कि पारस छाबड़ा की बिग बॉस हाउस के बाहर एक गर्लफ्रेंड है और वह घर से बाहर जाकर उससे शादी करने वाले हैं. इधर माहिरा अपने इस कमेंट के लिए काफी ट्रोल हो चुकी हैं कि वह घर के भीतर कुछ भी ऐसा नहीं करेंगी जिसे देख कर उनके घर वालों को शर्मिंदगी हो. पारस कई बार माहिरा पर भड़क चुके हैं और अब वह उनसे पीछा छुड़ाने की कोशिश में हैं.

Advertisement
Advertisement