बिग बॉस 13 के मॉल टास्क के लिए बड़ी संख्या में फैंस जुटने शुरू हो गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक मॉल टास्क गोरेगांव के ओबेरॉय मॉल में होने वाला है. एलीट क्लब के मेंबर सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई और असीम रियाज को अपने फैंस से मिलने का ये मौका मिला है. मॉल में भीड़ लग गई है. सभी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने के लिए पहुंचें हैं. फैंस में पागलपन देखने को मिल रहा है. असीम और सिद्धार्थ के फैंस के बीच तो जंग सी छिड़ गई है. वहीं असीम रियाज के फैंस सिक्योरिटी पर आरोप लगा रहे हैं कि सिक्योरिटी ने उनके पोस्टर्स फाड़ दिए हैं. ताकि असीम को सपोर्ट न मिले.
दरअसल, सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में असीम रियाज के फैंस सिक्योरिटी पर आरोप लगा रहे हैं. असीम का एक फैन वीडियो में कह रहा है- बिग बॉस का मॉल में एक टास्क होने वाला था. हमने असीम को सपोर्ट करने के लिए बैनर बनाया था. यहां कि सिक्योरिटी ने हमारा बैनर फाड़ दिया. हम लोगों को यहां से जबरदस्ती निकाला जा रहा है. कह रहे हैं कि यहां पर कोई टास्क नहीं हो रहा है. ताकि असीम को सपोर्ट न मिले और उसे वोट न मिले.
See these messages from the people who are at Mall
How the Channel and their team misleading Asim fans by distributing a printed copy of Asim's false tweet so that they leave
CONSPIRACY!#bb13 #BiggBoss13 @BiggBoss @ColorsTV #AsimRiaz pic.twitter.com/PI3gd1yhvD
— 💕BEATS🇨🇦#ASIM (@BeatS_Reloaded) February 6, 2020
This is Shocking #Shukla PR team has Bribed some Police Officials with the help of @OberoiMall officials and are Toaring #AsimFans poster and mishandling them pic.twitter.com/vE2GKG4Dil
— The Khabri (@TheKhbri) February 6, 2020
वहीं द खबरी ने यही वीडियो ट्वीट कर लिखा- ये बहुत ही शॉकिंग है. सिद्धार्थ शुक्ला की पीआर टीम ने ओबेरॉय माल की हेल्प से पुलिस को रिश्वत दी है ताकि असीम रियाज के फैंस के पोस्टर्स फाड़ दिए जाएं. और उनके साथ गलत बर्ताव किया जाए.
Bigg Boss 13: सिद्धार्थ-आसिम के नारों से गूंजा ओबेरॉय मॉल, दोनों के फैंस के बीच छिड़ी जंग
Bigg Boss 13: बदले गए रश्मि के सभी अकाउंट्स पासवर्ड, अरहान से छिनी घर की चाबियां
क्या नहीं हो रहा मॉल टास्क?
दूसरी तरफ बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रहे विकास गुप्ता ने ट्वीट कर लिखा- कोई मॉल टास्क नहीं हो रहा है. अगर ऐसा होता तो कलर्स चैनल ट्वीट करता, या फिर टीवी पर चलाते या फिर इंस्टाग्राम पर डालते. प्लीज इस तरह की खबरों को न फैलाएं. NO MALL TASK.