बिग बॉस 13 के एक अहम टास्क को लेकर पब्लिक में बड़ा कंफ्यूजन पैदा हो गया है. BB मॉल टास्क को लेकर खबरें हैं कि ये टास्क मुंबई के ओबेरॉय मॉल में 6 फरवरी को ऑर्गनाइज किया जाएगा. लेकिन अब सामने आ रही जानकारी कुछ और ही इशारा कर रही है.
BB मॉल टास्क को लेकर सस्पेंस?
दरअसल, ओबेरॉय मॉल की तरफ से ट्विटर पर एक बयान जारी कर 6 फरवरी को वहां बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के आने की जानकारी ना होने की बात कही है. ट्वीट में लिखा है- 6 फरवरी 2020 को किसी एंटरटेनमेंट या नेटवर्क से हमें ओबेरॉय मॉल में इवेंट होस्ट करने की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है. इसलिए ओबेरॉय मॉल में ऐसा कोई इवेंट नहीं होने वाला है. 6 फरवरी को मॉल बाकी दिनों की तरह ही काम करेगा. @BiggBoss @ColorsTV. हालांकि ये अकांउट ऑफिशियल नहीं है.
Dear Patrons,
There is no official communication received from any entertainment/network for hosting any event at Oberoi Mall on 6th Feb 2020. There is no such event being hosted at Oberoi Mall. The Mall will remain operational as per normal hours tomorrow. @BiggBoss@ColorsTV
— Oberoi Mall (@OberoiMall) February 5, 2020
दूसरी तरफ, ओबेरॉय मॉल में बिग बॉस फैंस के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के पोस्टर्स के साथ मॉल के बाहर और अंदर इकट्ठा हो गए हैं. रिपोर्ट्स हैं कि एलीट क्लब के मेंबर्स ही मॉल टास्क के लिए जाएंगे. इसलिए फैंस आसिम, रश्मि और सिद्धार्थ के पोस्टर्स के साथ खड़े हैं. लेकिन ओबेरॉय मॉल का बयान सामने आने के बाद फैंस के बीच बड़ा कंफ्यूजन पैदा हो गया है.
Bigg Boss 13: माहिरा के एविक्शन पर उनकी मां का शॉकिंग रिएक्शन, बताया सच
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
Rashami Fans have reached ! #rashamidesai #biggboss13 #bb13 @biggboss.tak
मॉल का बयान सामने आने के बाद कुछ फैंस निराश हैं तो कईयों का मानना है कि ओबेरॉय मॉल की तरफ से ये स्टेटमेंट जानबूझकर दिया गया है. ताकि किसी भी तरह के भीड़भाड़ से बचा जा सके और लोगों की कम भीड़ मॉल में इकट्ठा हो.
Bigg Boss 13: क्या सिद्धार्थ को हसबैंड मटीरियल मानती हैं गोविंदा की भांजी? दिया ये जवाब
View this post on Instagram
दूसरी तरफ, रिपोर्ट्स हैं कि ये टास्क शाम को 4-5 बजे के बीच ओबेरॉय मॉल में होगा. सिक्योरिटी और भीड़भाड़ की वजह से बार-बार मॉल टास्क के समय को बदला जा रहा है. खैर, देखना होगा कि मॉल टास्क आज होता है या मॉल में इकट्ठा हुए फैंस के हाथ निराशा लगती है.