scorecardresearch
 

Bigg Boss 13: आसिम रियाज पर भड़के मनवीर गुर्जर बोले- क्या ये मानसिक रूप से बीमार है?

Bigg Boss 13 बिग बॉस 10 के विनर मनवीर गुर्जर ने आसिम रियाज के बिहेवियर पर अपनी भड़ास निकाली है.

Advertisement
X
Bigg Boss 13: आसिम रियाज, मनवीर गुर्जर
Bigg Boss 13: आसिम रियाज, मनवीर गुर्जर

Advertisement

बिग बॉस 13 के सभी खिलाड़ी सीजन 13 की ट्रॉफी जीतने के लिए अपनी कमर कस चुके हैं. फैन्स और सेलेब्स अपने फेवरेट स्टार को जीताने के लिए जमकर सपोर्ट कर रहे हैं. लेकिन बीते एपिसोड में आसिम रियाज का बिहेवियर सीजन 10 के विनर रह चुके मनवीर गुर्जर को पसंद नहीं आया और उन्होंने आसिम पर अपनी भड़ास निकाली है.

मनवीर ने सोशल मडिया पोस्ट के जरिए आसिम को मानसिक रूप से बीमार बताया है. मनवीर ने ट्वीट कर लिखा- क्या ये लड़का मानसिक रूप से बीमार है. इसको लगता है कि ये गेम को कंट्रोल कर रहा है, लेकिन ये सिर्फ गेम, खेल के जज्बे और बिग बॉस हाउस के माहौल को बिगाड़ रहा है.

आसिम पर क्यों भड़के मनवीर गुर्जर

बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को इस हफ्ते एक इम्युनिटी टास्क दिया है. इस टास्क में एलीट क्लब के मेंबर आसिम रियाज, रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला को माहिरा, पारस, शहनाज और आरती में से किसी एक को सुरक्षित करना है. इस टास्क में रश्मि और आसिम आरती या शहनाज में से किसी एक घरवाले को सपोर्ट करना चाहते थे जबकि सिद्धार्थ ने सभी को चौंकाते हुए पारस को सपोर्ट किया.

Advertisement

सिद्धार्थ ने किया पारस को सपोर्ट, भड़कीं शहनाज बोलीं- मुझे निकालना चाहता है

बच्चों का नाम सोच रहे थे सिडनाज, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ 'जोरावर गिल शुक्ला'

शहनाज और आरती को छोड़कर पारस छाबड़ा को सपोर्ट करने पर आसिम रियाज सिद्धार्थ शुक्ला पर जमकर बरसे और दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. टास्क के दौरान आसिम और सिद्धार्थ के बीच धक्का मुक्की भी देखने को मिली. इसी के साथ आसिम और रश्मि ने बिग बॉस पर सिद्धार्थ के प्रति बायस्ड होने के आरोप भी लगाए.

Advertisement
Advertisement