scorecardresearch
 

सिद्धार्थ-पारस ने विकास को बनाया कैप्टन, रश्मि-असीम संग हुई नाइंसाफी?

इस हफ्ते चार कंटेस्टेंट्स ने कैप्टेंसी की दावेदारी हासिल की थी. इनमें विकास विकास गुप्ता, रश्मि देसाई, शेफाली जरीवाला और असीम रियाज का नाम शामिल था.

Advertisement
X
विकास गुप्ता
विकास गुप्ता

Advertisement

बिग बॉस के घर में एंटरटेनमेंट का लेवल बढ़ता ही जा रहा है. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के आने के बाद शो में तहलका मच गया है. वहीं, इस हफ्ते चार कंटेस्टेंट्स ने कैप्टेंसी की दावेदारी हासिल की थी. इनमें विकास विकास गुप्ता, रश्मि देसाई, शेफाली जरीवाला और असीम रियाज का नाम शामिल था.

बिग बॉस ने सीक्रेट रूम में रह रहे सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा को ये मौका दिया था कि वो इन चारों कंटेस्टेंट्स से कुछ भी करवा सकते हैं. पारस और सिद्धार्थ ने अपनी पावर का फायदा उठाते हुए कैप्टेंसी के लिए लड़ रहे इन चारों दावेदारों से काफी इंटरेस्टिंग चीजें करवाईं.

View this post on Instagram

@parasvchhabrra aur @realsidharthshukla ne iss task ko kar diya hai 2X funnier, aur saare gharwale ho rahe hai entertain! 🤹🏼‍♂ Dekhiye yeh mazzedaar task, aaj raat 10.30 baje! Anytime on @voot @Vivo_India @daburamlaindia @bharat.pe @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

Advertisement

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

विकास गुप्ता बने घर के नए कैप्टन-

इसके बाद टास्क खत्म होने पर बिग बॉस ने पारस और सिद्धार्थ को ये मौका दिया कि वो अपने अनुसार इन चारों में से किसी एक कंटेस्टेंट को कैप्टन के लिए चुन सकते हैं. सिद्धार्थ और पारस ने आपसी सहमति से मास्टरमाइंड विकास गुप्ता को घर का कैप्टन बनाने के लिए चुना, जिसकी घोषणा पारस छाबड़ा ने घर में आकर की. लेकिन फैन्स का ऐसा मानना है कि रश्मि और असीम ने कैप्टेंसी टास्क में सबसे ज्यादा मेहनत की थी, इसलिए इन दोनों में से किसी एक को कैप्टन बनना चाहिए था.

वहीं, पारस ने घर में आते ही सभी कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई और उनकी पोल खोली. पारस के घर में वापस आने से शो में एक बार फिर तहलका मच गया है. अब पारस की घर में एंट्री के बाद फैन्स जल्द से जल्द सिद्धार्थ शुक्ला के जल्दी ठीक होकर बिग बॉस के घर में लौटने का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement