बिग बॉस 13 बहुत जल्द एक अलग मोड़ लेने वाला है. टिकट टू फिनाले टास्क 'बीबी होम डिलीवरी' जीतकर पारस छाबड़ा ने शो का पहला पड़ाव पार कर लिया है और माहिरा को भी वो अपने साथ दूसरे पड़ाव में ले गए हैं. लेकिन माहिरा के सुरक्षित होकर शो के दूसरे पड़ाव में जाने पर फैन्स काफी गुस्सा हैं और वो माहिरा को इसके काबिल नहीं समझते हैं. इन सबके बाद शो में मिड वीक एविक्शन होने वाला है.
इन कंटेस्टेंट्स का सफर होगा खत्म?
रिपोर्ट्स की मानें तो वीकेंड का वार एपिसोड शूट हो चुका है. नई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस वीकेंड का वार शनिवार के एपिसोड में सलमान खान मिड वीक एविक्शन करेंगे, जिसमें कई घरवालों का सफर खत्म हो जाएगा.
बिग बॉस के फैन क्लब की मानें इस बार के मिड वीक एविक्शन से फैन्स को झटका लग सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार टीवी की सबसे पॉपुलर बहु रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी और शेफाली बग्गा का सफर शो में खत्म हो जाएगा. शेफाली और देवोलीना के शो से एविक्ट होने की खबर पर फैन्स को इतना बुरा नहीं लग रहा है, लेकिन फैन्स रश्मि देसाई के शो से एविक्ट होने की खबर जानकर काफी शॉक्ड हैं. फैन्स के मुताबिक रश्मि देसाई इस सीजन के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक हैं.
All Evicted Contestants
Rashmi Desai
Devoleena
Shefali
Sharing #Weekendkavaar stage with salman khan Arham khan also there
Big twist coming soon
Retweet if waiting #Weekendkavaarwithsalmankhan #TheKhabri
— The Khabri (@TheKhbri) November 1, 2019
घर में होगी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री-
शो में चार वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री कर चुके हैं. इनमें भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला और यूट्यूबर विकास पाठक (हिंदुस्तानी भाऊ) और कांटा लगा फेम गर्ल शेफाली जरीवाला का नाम शामिल है. ये चार कंटेस्टेंट शो में तो एंट्री कर चुके हैं अब बहुत जल्द ही बिग बॉस के घर में एंट्री करने वाले हैं.
रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि इनके अलावा 3 और नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बिग बॉस में एंट्री करेंगे. इनमें रश्मि देसाई के कथित बॉयफ्रेंड अरहान खान के नाम पर भी चर्चा है. इनके अलावा पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना और मॉडल तहजीब घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री कर सकते हैं.