scorecardresearch
 

सिद्धार्थ शुक्ला या देवोलीना भट्टाचार्जी कौन जीतेगा बिग बॉस? रोहित सुचांती ने बताया

बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी ने साथ निभाना साथिया में रोहित सुचांती की मां का किरदार निभाया था.

Advertisement
X
रोहित सुचांती
रोहित सुचांती

Advertisement

बिग बॉस 13 टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. शो में शुरुआत से ही ड्रामा बरकरार है. हर दिन किसी ना किसी बात पर झगड़ा होता ही रहता है. गौहर खान, काम्या पंजाबी और डोली बिंद्रा लगातार शो को लेकर अपना ओपिनियन दे रही हैं. अब बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट रोहित सुचांती ने शो के बारे अपनी राय दी है.

रोहित ने बताया कि शो में कौन बेहतर है. रोहित ने कहा- सिद्धार्थ जिस तरह से गेम खेल रहा है काफी अच्छा है. सिद्धार्थ और असीम की बॉन्डिंग भी मुझे काफी पसंद हैं. देवोलीना भट्टाचार्जी और सिद्धार्थ शुक्ला मेरे फेवरेट कंटेस्टेंट हैं.

कौन जीतेगा शो?

रोहित ने कहा- 'मैंने देवोलीना भट्टाचार्जी संग काम किया है. वो मेरी मां बनी थी. मुझे पता है कि वो बहुत स्ट्रॉन्ग हैं. घर में वापस आकर वो गुड गेम खेलेंगी. मुझे उम्मीद है कि वो शो जीते. मेरा दिल चाहता है कि वो शो जीते. लेकिन मेरा दिमाग कहता है कि सिद्धार्थ शुक्ला इस शो के विनर हो सकते हैं.'

Advertisement

बता दें कि देवोलीना ने साथ निभाना साथिया में रोहित सुचांती की मां का किरदार निभाया था.

View this post on Instagram

About last night 💛⚡️ Dil yeh ziddi hai 12th noV , Mon-Fri , 7:30pm only on @zeetv NEW BEGINNINGS 🙏🏻⚡️❤️ @manorramapictures

A post shared by Rohit Suchanti (@imrohitsuchanti) on

पिछले हफ्ते बेघर हुईं रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी अब शो में लौट चुकी हैं. बिग बॉस हाउस में दोनों एक्ट्रेस को दोबारा से देख घरवाले काफी खुश हैं.

सिद्धार्थ शुक्ला और देवोलीना भट्टाचार्जी की बात करें तो शुरू में शो में दोनों का बॉन्ड काफी अच्छा था. लेकिन बाद में दोनों के बीच अनबन हो गई. देवोलीना का रश्मि संग बॉन्ड मजबूत हो गया और सिद्धार्थ संग खत्म हो गया. 

Advertisement
Advertisement