scorecardresearch
 

सलमान खान के लिए खास गिफ्ट लेकर बिग बॉस में आएंगी नीना गुप्ता

बिग बॉस 13 के घर में नीना गुप्ता एंट्री लेने जा रही है. नीना गुप्ता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इसके बारे में बताया है.

Advertisement
X
नीना गुप्ता
नीना गुप्ता

Advertisement

बिग बॉस 13 का ग्रैंड फिनाले जितना करीब आ रहा है फैंस की धड़कनें उतनी जोरों से धड़क रही हैं. कौन शो का विनर होगा इसे लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं. शो का वीकेंड का वार हर बार सुर्खियां बटोरता है. इस बार का वीकेंड का वार भी स्पेशल होने जा रहा है. शो में एक्ट्रेस नीना गुप्ता एंट्री लेने जा रही हैं.

सलमान के लिए गिफ्त लेकर बिग बॉस में एंट्री लेंगी नीना

शो में नीना गु्प्ता खाली हाथ लेकर नहीं पहुंचेंगी. वो सलमान खान के लिए स्पेशल गिफ्ट लेकर शो में एंट्री लेंगी. दरअसल, नीना गुप्ता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए नीना गुप्ता ने लिखा- आ रही हूं बिग बॉस में सलमान भाई के लिए कुछ खास लेकर.

लव सॉन्ग से वापसी कर रहे अदनान सामी, कब रिलीज होगा गाना? 

Advertisement

View this post on Instagram

Aa rahi hun big boss mein salman bhai ke liye kuch lekar #bigboss Sari- @houseofmasaba Earrings- @amrapalijewels Hair- @kantamotwani

A post shared by Neena ‘Zyada’ Gupta (@neena_gupta) on

दिसंबर में शादी के बंधन में बंधेंगे रणबीर कपूर-आलिया भट्ट? पढ़ें डिटेल

वीडियो में नीना कह रही हैं- हैलो, मैं जा रही हूं बिग बॉस के घर में सज-धज कर. पार्लर में सब लड़कियों में और घर में भी सभी लड़कियों ने मुझे हग किया है. और कहा है कि आप जाकर सलमान को हग करेंगी, तो हमारा हग उन तक पहुंच जाएगा. सलमानजी मैं आ रही हूं, बहुत सारे लोगों के हग लेकर.

अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो बता दें कि नीना शुभ मंगल ज्यादा सावधान और सूर्यवंशी में नजर आएंगी. सूर्यवंशी में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में आयुष्मान खुराना अहम रोल में हैं. फिल्म इसी महीने के अंत में रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement