scorecardresearch
 

BB13: आरती-रश्मि पर शेफाली के पर्सनल कमेंट, ट्रोलर्स बोले- इतना नीचे मत गिरो

बिग बॉस में तीसरे दिन माहौल काफी गर्म रहा. सिद्धार्थ शुक्ला पर गोबर डालने से लेकर आरती सिंह की लव लाइफ पर उठे सवाल तक कई ऐसे पल आए जो काफी इमोशनल कर देने वाले थे. इसी बीच शेफाली बग्गा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.

Advertisement
X
शेफाली बग्गा
शेफाली बग्गा

Advertisement

बिग बॉस में तीसरे दिन माहौल काफी गर्म रहा. सिद्धार्थ शुक्ला पर गोबर डालने से लेकर आरती सिंह की लव लाइफ पर उठे सवाल तक कई ऐसे पल आए जो काफी इमोशनल कर देने वाले थे. इसी बीच शेफाली बग्गा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.

दरअसल, 2 अक्टूबर को आए एपिसोड में शेफाली बग्गा को टास्क के दौरान अपनी बातों से आरती सिंह और रश्मि देसाई को टारगेट करना था. उन्हें इतना इरिटेट करना था कि वो टास्क छोड़ दें.

रश्मि देसाई और आरती सिंह मरीज वाली टीम का हिस्सा थीं और शेफाली मेडिकल स्टाफ. शेफाली को शहनाज गिल के साथ रश्मि और आरती का ईयर ट्रीटमेंट करना था. इसी बीच शेफाली थोड़ा पर्सनल हो गईं और उन्होंने आरती सिंह की पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ सवाल किए. जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर शेफाली की आलोचना हो रही है.

Advertisement

क्या थे शेफाली के सवाल?

शेफाली ने आरती से उनकी शादी टूटने और सिद्धार्थ शुक्ला संग अफेयर को लेकर सवाल पूछे. बाकी के कंटेस्टेंट्स ये सब सुनकर चौंक गए थे. इतना ही नहीं शेफाली ने रश्मि देसाई पर उनकी उम्र, लुक्स और प्रोफेशन को लेकर भी सवाल किए.

सोशल मीडिया पर लोग उनकी इस हरकत से काफी नाराज हैं. लोगों ने उन्हें गंदा बताया और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा से कंप्येर किया. एक यूजर ने लिखा- शेफाली ये बहुत लो लेवल है. किसी की पर्सनल लाइफ को रियलिटी शो के टास्क में लाना. गेम के लिए इतना मत गिरो. दूसरे यूजर ने लिखा- इतना चीप मत बनो शेफाली. ये बहुत गलत है.

Advertisement
Advertisement