धमाकेदार वीकेंड का वार एपिसोड के बाद अब एक बार फिर बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस बार भी नॉमिनेशन एक मजेदार टास्क के जरिए ही होगा. नॉमिनेशन टास्क में कंटेस्टेंट्स के बीच एक बार फिर जमकर लड़ाइयां देखने को मिलेंगी.
क्या होगा नॉमिनेशन टास्क?
कलर्स के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी शो के प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस बार नॉमिनेशन काफी अलग तरीके से होगा. सभी कंटेस्टेंट्स को सूखी घास से बने पुतले दिए गए हैं. कंटेस्टेंट्स को अपने-अपने पुतले के पीछे खड़े होना होगा.
घरवाले जिसे भी एलिमिनेट करना चाहेंगे उन्हें उस कंटेस्टेंट्स के पुतले को खंजर मारना होगा. इसी दौरान एक दूसरे को नॉमिनेट करते समय कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाइयां भी देखने को मिलेंगी.
Aaj #NominationSpecial par gharwale maarenge ek dusre ko tedhe khanjar! Who do you think will be nominated today?
Dekhiye aaj raat 10:30 baje.
AdvertisementAnytime on @justvoot @vivo_india @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/iO8D6rBZeW
— COLORS (@ColorsTV) November 25, 2019
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सबसे पहले सिद्धार्थ शुक्ला शेफाली जरीवाला के पुतले को खंजर मारकर उन्हें नॉमिनेट करते हैं. कारण देते हुए सिद्धार्थ कहते हैं कि उन्होंने बहुत बार झूठ बोला है. हिमांशी खुराना माहिरा शर्मा को नॉमिनेट करते हुए कारण देती हैं-जब कभी भी कुछ अच्छा करने की कोशिश की जाती है तो माहिरा बीच में कूद पड़ती हैं, जिससे चीजें ज्यादा खराब हो सकती हैं. हिमांशी के ये कारण देने पर माहिरा उन पर भड़क जाती हैं.
इसी टास्क के दौरान आरती सिंह की भी माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा के साथ काफी बहस हो जाती है. आरती माहिरा से कहती हैं- आप सिद्धार्थ शुक्ला को टारगेट बनाकर इस गेम में टिकी हैं. अब आपको दूसरे लोग टारगेट बनाने हैं तो आप बनाइए. आरती माहिरा को ये भी कहती हैं कि आपसे ज्यादा बदतमीज कोई नहीं है.
माहिरा और आरती की लड़ाई में पारस आरती को 'कंफ्यूजन से भरी औरत' कहते हैं. पारस के इस कमेंट पर आरती भड़क जाती हैं और पारस को दो कोड़ी का आदमी बोलती हैं. प्रोमो वीडियो देखकर ये तो साफ जाहिर है कि बिग बॉस में इस हफ्ते का नॉमिनेशन काफी धमाकेदार और ड्रामे से भरा होने वाला है.