बिग बॉस 13 के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला की तबियत बीते कुछ दिनों से खराब है. सिद्धार्थ को टाइफाइड हुआ है और उनका घर में ही डॉक्टर्स इलाज कर रहे थे. लेकिन अब तबियत अचानक बिगड़ने की वजह से सिद्धार्थ को सीक्रेट रूम से हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.
विंदू दारा सिंह ने क्या कहा?
सिद्धार्थ के हॉस्पिटल जाने की खबर से फैन्स काफी निराश हैं और सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ के जल्दी ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर #GetWellSoonSidharth ट्रेंड कर रहा है.
This is a sad trend
Nazar lag gayi!
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) December 12, 2019
वहीं, सिद्धार्थ के हॉस्पिटल जाने पर बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट विंदू दारा सिंह ने भी सोशल मीडिया के जरिए दुख जाहिर किया है. विंदू दारा सिंह ने दो ट्वीट किए हैं. एक ट्वीट ने उन्होंने ट्विटर पर ट्रेंड हो रहे #GetWellSoonSidharth पर दुख जताते हुए लिखा- नजर लग गई.
विंदू दारा सिंह ने दूसरे ट्वीट में लिखा- जब पूरा घर एक तरफ था और आप एक तरफ, तब भी आपको कुछ नहीं हुआ तो ये टाइफाइड क्या चीज है.
#GetWellSoonSid Jab pura ghar ek taraf tha aur aap ek taraf tab bhi aap koh kuch nahin hua toh yeh Typhoid kya cheez hai!
Btw it says on some medical sites that one of the causes of Typhoid is contaminated food & water!!!
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) December 12, 2019
उन्होंने अपने इस ट्वीट में आगे लिखा- मेडिकल साइट्स पर टाइफाइट की एक वजह खराब खाना और पानी भी है.
बता दें कि सिद्धार्थ का अभी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. डॉक्टर्स ने उनको कम से कम 20 दिन का रेस्ट बताया है. हालांकि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. लेकिन डॉक्टर्स का कहना है कि अभी उनको काफी कमजोरी हो गई है, इसलिए उन्हें सही डाइट लेने और स्ट्रेस से दूर रहने की जरूरत है.