scorecardresearch
 

BB 13: शहनाज को 'बकवास' मानते हैं पारस छाबड़ा, बताया बिन पेंदी का लोटा

इस बार का वीकेंड का वार एपिसोड में बॉलीवुड के झकास एक्टर अनिल कपूर और पुलकित सम्राट नजर आए. इन दोनों एक्टर्स की मौजूदगी ने शो में चार चांद लगाए.

Advertisement
X
पारस छाबड़ा, शहनाज गिल
पारस छाबड़ा, शहनाज गिल

Advertisement

बिग बॉस 13 के फैन्स को वीकेंड का वार एपिसोड का बेसब्री से इंतजार रहता है. हर बार वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान कंटेस्टेंट्स से मजेदार टास्क करवाते हैं. ये टास्क फैन्स को काफी एंटरटेनिंग लगते हैं. इस बार का वीकेंड का वार एपिसोड में बॉलीवुड के झक्कास एक्टर अनिल कपूर और पुलकित सम्राट भी नजर आए. इन दोनों एक्टर्स की मौजूदगी ने शो में चार चांद लगाए.

अनिल कपूर और पुलकित दोनों ने ही वीकेंड का वार एपिसोड में बिग बॉस के घर में एंट्री की. अनिल कपूर और पुलकित ने बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट्स को एक मजेदार टास्क दिया. इस टास्क का नाम 'बकवास सदस्य' था.

View this post on Instagram

Everything you’ve ever wanted is on the other side of fear. #WeLoveParas #bb13 #biggboss13 @colorstv Styled by : @stylebytaashvi Outfit By : @bluesngreys Shoes: @saalvi_by_kaarigar

Advertisement

A post shared by Paras Chhabra™ (@parasvchhabrra) on

क्या था टास्क?

इस टास्क में सभी कंटेस्टेंट्स को उस एक घरवाले का नाम लेना था, जो उनके मुताबिक सबसे 'बकवास' हैं और उस कंटेस्टेंट को केले की माला पहनानी थी. इस टास्क में घरवालों के सबसे ज्यादा वोट्स पारस छाबड़ा को मिले. लेकिन पारस छाबड़ा ने घर के सबसे बकवास सदस्य का टाइटल शहनाज गिल को दिया.

पारस ने शहनाज को बकवास सदस्य का टाइटल देते हुए, जो कारण बताया उसने दर्शकों का सबसे ज्यादा ध्यान अपनी और खींचा. पारस ने शहनाज के लिए कहा कि वो बिन पेंदी का लौटा हैं.

वहीं, शहनाज ने भी घर के सबसे बकवास सदस्य का टाइटल पारस को दिया. इसके साथ शहनाज ने कारण बताते हुए कहा-जब तक कोई तुम्हारे साथ होता है तो तुम अच्छे रहते हो, वरना नहीं. शहनाज की इस बात पर पारस जवाब देते हैं-एक हफ्ते में तुम चार बार बदली हो. कोई तुम पर कैसे ट्रस्ट करेगा. पारस के अलावा हिंदुस्तानी भाऊ ने भी शहनाज को ही सबसे बकवास सदस्य का टैग दिया.

Advertisement
Advertisement