scorecardresearch
 

माहिरा की ड्रेस फिक्स करते दिखे पारस छाबड़ा, वायरल UNSEEN वीडियो

पारस और माहिरा का एक अनसीन वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
माहिरा शर्मा, पारस छाबड़ा
माहिरा शर्मा, पारस छाबड़ा

Advertisement

बिग बॉस 13 की शुरुआत से ही माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा के बीच दोस्ती का स्ट्रॉन्ग बॉन्ड देखने को मिल रहा है. दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता हर गुजरते दिन के साथ गहरा होता नजर आ रहा है. माहिरा और पारस शो में एक दूसरे के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार भी कर चुके हैं. अब पारस और माहिरा का एक अनसीन वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल है माहिरा और पारस का ये अनसीन वीडियो-

वायरल वीडियो में पारस छाबड़ा शो में बनी अपनी बेस्ट फ्रेंड माहिरा शर्मा की ड्रेस को फिक्स करने में उनकी मदद करते हुए नजर आ रहे हैं. ये अनसीन वीडियो वीकेंड का वार एपिसोड से पहले का है, जब सभी कंटेस्टेंट्स सलमान खान के आने से पहले तैयार हो रहे हैं. इस दौरान माहिरा अपनी ड्रेस को फिक्स करने के लिए पारस से मदद मांगती हैं और पारस भी अच्छे फ्रेंड की तरह माहिरा की मदद करते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

( COPYRIGHT ALL RESERVED TO VOOT ,BIGGBOSS, ENDEMOL SHINE GROUP, COLORS & VIACOM 18 ) Paras' fashion advice Paras helps mahira Sharma sort out and tweak her ensemble for the weekend episode, Paras Chhabra adds a few touches of his own to her dress. Tune in to this unseen clip for more, only on voot ( Viacom 18 Media Pvt. Ltd @ 2019. All Rights Reserved) #ParasChhabra #mahirasharma #sidharthshukla

A post shared by BIGGBOSS TV (@biggboss_.tv) on

वहीं, पारस और माहिरा की बात करें तो शो में दोनों की नजदीकियां बढ़ती ही जा रही हैं. माहिरा संग पारस के रिश्ते से उनकी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी को काफी परेशानी हो रही है.

अकांक्षा ने पारस के बारे में क्या कहा?

अकांक्षा पहले तो पारस को माहिरा संग उनकी दोस्ती पर सपोर्ट करती देखी गई थीं, लेकिन अब वो खुद इन दोनों की बढ़ती नजदीकियां देखकर उनके रिश्ते के खिलाफ हो गई हैं. पारस से नाराज अकांक्षा बाहर उनके बारे में कई खुलासे कर रही हैं. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में अकांक्षा ने कहा- पारस कई चीजों के लिए मुझ पर निर्भर रहता है. पारस का बैंक बैलेंस जीरो है. उसके दो शो बंद हो गए. मैंने उसका स्ट्रगल देखा है. मुझे नहीं पता वो शो में क्या कर रहा है. अगर वो सच में ऐसा इंसान है, तो मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसे इंसान के साथ रह सकती हूं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement