scorecardresearch
 

चर्चा में पारस के ब्रेकअप के किस्से, गर्लफ्रेंड बोली- घर से निकल करेंगे शादी

टीवी एक्टर पारस छाबड़ा अपनी केसेनोवा इमेज के चलते चर्चा में बने हुए हैं. बिग में जहां उनकी माहिरा शर्मा और शहनाज गिल संग बॉन्डिंग देखने को मिल रही है.

Advertisement
X
गर्लफ्रेंड संग पारस छाबड़ा
गर्लफ्रेंड संग पारस छाबड़ा

Advertisement

टीवी एक्टर पारस छाबड़ा अपनी केसेनोवा इमेज के चलते चर्चा में बने हुए हैं. बिग में जहां उनकी माहिरा शर्मा और शहनाज गिल संग बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. वहीं घर के बाहर उनकी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी पारस के घर में खेल से काफी खुश हैं. आकांक्षा को लव ट्राइएंगल काफी पसंद आ रहा है. लेकिन आकांक्षा का कहना है कि वो और पारस संग सीरियस रिलेशनशिप में हैं और पारस घर से बाहर निकलकर मुझसे शादी करेंगे.

वहीं पारस घर के अंदर ये कहते हुए नजर आए कि वो आकांक्षा से ब्रेकअप करना चाहते हैं. लेकिन आकांक्षा अपने बयान पर कायम हैं.

स्पॉटबॉय से बातचीत में आकांक्षा ने कहा- 'पारस घर से निकलकर मुझसे शादी करेंगे. मैंने पारस को कहा था कि तुम पहले बिग बॉस जाओ और अपना शो पूरा करो. शादी की बात बाद में भी हो सकती है. लेकिन उसने मुझसे कहा था कि क्यों छोड़ूं ये बात. उम्मीद है कि मेरे पीछे से तुम्हारे कोई प्लान ना हो. ये सारी बातें बहुत चिल मूड में हुई थी. हमारे बीच ब्रेकअप का कोई सीन नहीं है.'

Advertisement

पारस की संस्कारी प्लेबॉय वाली इमेज से खुश है गर्लफ्रेंड

बता दें कि इससे पहले आकांक्षा ने कहा था कि पारस की संस्कारी प्लेबॉय वाली इमेज उन्हें बहुत पसंद आ रही है. आकांक्षा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा था- मैंने बिग बॉस का लेटेस्ट प्रोमो देखा है. इसमें शहनाज और माहिरा शर्मा पारस के लिए लड़ाई कर रहे हैं. मेरी हंसी नहीं रुक रही है. पारस शो में बहुत अच्छा कर रहा है. अगर वह दो लोगों का शो से ध्यान हटा सकता है और लड़ाई करवा सकता है, तो मैं यह कह सकती हूं वह इस शो का असली विजेता है.

Advertisement
Advertisement