सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा जब से सीक्रेट रूम में गए हैं, तब से शो में एंटरटेनमेंट और कॉमेडी का डोज डबल हो गया है. सीक्रेट रूम में रहकर बिग बॉस द्वारा मिली पावर का सिद्धार्थ और पारस जमकर फायदा उठा रहे हैं और कंटेस्टेंट्स से तरह-तरह की चीजें करवा रहे हैं.
असीम ने किया ये फनी काम-
हाल ही में बिग बॉस ने पारस और सिद्धार्थ को ये पावर दी कि वो कैप्टेंसी के चारों दावेदारों शेफाली जरीवाला , असीम रियाज, रश्मि देसाई और विकास गुप्ता को अपने इशारों पर चला सकते हैं. अपनी पावर का भरपूर फायदा उठाते हुए पारस छाबड़ा और सिद्धार्थ शुक्ला ने चारों कंटेस्टेंट्स से काफी फनी-फनी चीजें करवाईं.
#ParasChhabra aur @sidharth_shukla ne iss task ko kar diya hai 2X funnier, aur saare gharwale ho rahe hai entertain! 🤹🏼♂
Dekhiye yeh mazzedaar task, aaj raat 10.30 baje!
Anytime on @justvoot @Vivo_India @AmlaDaburIndia @bharatpeindia @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BB13 pic.twitter.com/DewYg4fEWN
— COLORS (@ColorsTV) December 12, 2019Advertisement
कलर्स पर जारी शो के नए प्रोमो में आप देख सकते हैं कि पारस और सिद्धार्थ रश्मि को बाथरूम एरिया बिगाड़ने के लिए कहेंगे. रश्मि शेविंग क्रीम को पूरे फ्लोर पर फेला देंगी. इसके बाद पारस असीम से कहेंगे कि वो शेविंग क्रीम को विकास गुप्ता पर लगाएं. पारस इसके बाद असीम से खुद पर ही शेविंग क्रीम लगाने के लिए कहेंगे. पारस का कहना मानते हुए असीम अपनी पूरी बॉडी पर शेविंग क्रीम लगा लेंगे और फनी हरकतें करेंगे. असीम को इस फनी हालत में देखकर सभी घरवाले हंस-हंसकर लोट पोट हो जाएंगे.
कैप्टेंसी टास्क पूरा होने के बाद पारस छाबड़ा घर में वापस लौट आएंगे. पारस घर में आते ही सभी कंटेस्टेंट्स की पोल खोलेंगे. पारस के घर में आने से बिग बॉस के घर में तहलका मचने वाला है और गेम का रुख पूरी तरह से बदलने वाला है. पारस के बाद अब फैन्स सिद्धार्थ शुक्ला को घर में देखने के इंतजार में हैं.