scorecardresearch
 

बिग बॉस के Ex विनर प्रिंंस नरूला ने माहिरा को दी सलाह, बोले- बादाम लो, अपना दिमाग लगाओ

प्रिंस नरूला ने माहिरा शर्मा को सलाह दी कि वो अपना खुद का दिमाग इस्तेमाल करें और पारस छाबड़ा को फॉलो करना बंद कर दें.

Advertisement
X
प्रिंस नरूला
प्रिंस नरूला

Advertisement

बिग बॉस सीजन 9 के विनर प्रिंस नरूला इस सीजन को करीबी से फॉलो कर रहे हैं. हाल ही में प्रिंस नरूला ने वूट के शो बिग बज में शिरकत की. शो के होस्ट प्रियांक शर्मा ने प्रिंस से कई दिलचस्प सवाल पूछे.

प्रिंस ने पारस और माहिरा के बारे में क्या कहा?

पारस और माहिरा के बारे में बात करते हुए प्रिंस ने कहा कि पारस बिग बॉस 13 को भी स्प्लिट्सविला की तरह ही खेल रहा है. इसके साथ ही प्रिंस ने माहिरा को सलाह दी कि वो अपना खुद का दिमाग इस्तेमाल करें और पारस को फॉलो करना बंद कर दें.

प्रियंका शर्मा ने प्रिंस से पूछा कि क्या शहनाज को माहिरा शर्मा और पारस छोबड़ा के रिलेशनशिप से जलन महसूस होती है? इसपर प्रिंस ने कहा कि उन्हें ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता है. प्रिंस ने कहा कि शहनाज को पता है कि वो क्या कर रही है. शहनाज पर ये इल्जाम पारस और माहिरा ने ही लगाया है, ताकि वो उसे नीचा दिखा सकें.

Advertisement

View this post on Instagram

Weekend ka waar Earrings @the_jewel_gallery Curated by @abhinavtanwarofficial @urshitakochar #bb13 #bigboss13 @colorstv

A post shared by Mahira Sharma (mau) ماهرة (@officialmahirasharma) on

प्रिंस ने आगे कहा कि शहनाज को माहिरा से परेशानी नहीं है, बल्कि उसे पारस से प्रॉब्लम है, क्योंकि वो जानती है कि पारस कौन सा गेम खेल रहा है. पारस को माहिरा और शहनाज दोनों को रखना है. वो सोचता है कि स्प्लिट्सविला चल रहा है और माहिरा बीच में मजे लेने वालों में से एक है वो खुद के दिमाग से नहीं चलती.

वहीं शो के अंत में प्रिंस नरूला ने माहिरा के लिए शायरी बोलते हुए कहा- लहंगा लो, महंगा लो, बादाम लो लेकिन शर्मा जी रिक्वेस्ट है अपना दिमाग भी लगाओ, पारस के दिमाग से नहीं चलो.

Advertisement
Advertisement