scorecardresearch
 

बिग बॉस में होगी Ex कंटेस्टेंट प्रियांक शर्मा की एंट्री, वजह है दिलचस्प

सलमान खान का शो बिग बॉस 13 ऑडियंस को एंटरटेनमेंट का फुल डोज देने में नाकामयाब साबित हो रहा है. हालांकि शो में शुरुआत से ही कंटेस्टेंट्स के बीच काफी लड़ाइयां देखने को मिल रही हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें सलमान खान के शो में कुछ चीजें पसंद नहीं आ रही हैं और वो शो का विरोध कर रहें हैं.

Advertisement
X
प्रियांक शर्मा
प्रियांक शर्मा

Advertisement

सलमान खान का शो बिग बॉस 13 ऑडियंस को एंटरटेनमेंट का फुल डोज देने में नाकामयाब साबित हो रहा है. हालांकि शो में शुरुआत से ही कंटेस्टेंट्स के बीच काफी लड़ाइयां देखने को मिल रही हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें सलमान खान के शो में कुछ चीजें पसंद नहीं आ रही हैं और वो शो का विरोध कर रहें हैं.

शो में दर्शकों का इंटरेस्ट बढ़ाने के लिए मेकर्स शो में कई ट्विस्ट ला रहे हैं. अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि शो के मेकर्स बिग बॉस 13 में एक्स कंटेस्टेंट्स प्रियांक शर्मा की एंट्री कराने पर विचार कर रहे हैं. लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है.

View this post on Instagram

COMING SOON #TheHoliday @thezoomstudios

A post shared by Priyank Sharma (@priyanksharmaaa) on

Advertisement

इस खास वजह से शो में एंट्री करेंगे प्रियांक शर्मा-

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट में बताया गया है कि बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स प्रियांक शर्मा गेस्ट के तौर पर शो में एंट्री करेंगे. प्रियांक यहां अपने अपकमिंग शो बिग बज  (Bigg Buzz) को प्रमोट करते हुए दिखाई देंगे. शो में प्रियांक सभी कंटेस्टेंट्स के साथ इंटरेस्टिंग गेम्स खेलते हुए नजर आएंगे.

वर्क फ्रंट पर प्रियांक कई म्यूजिक एलबम्स में काम कर चुके हैं. हाल ही में प्रियांक एक वेब शो द हॉलीडे में नजर आए थे. इसमें प्रियांक के साथ अदा शर्मा भी लीड रोल में थीं.

बिग बॉस की बात करें तो शो के पहले एलिमिनेशन में दलजीत कौर एलिमिनेट हो गईं है. दलजीत के बाद रविवार के एपिसोड में कोयना मित्रा को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. हालांकि दलजीत कौर के शो से बाहर होने पर फैन्स काफी निराश हैं और वो सोशल मीडिया पर शो के प्रति अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement