बिग बॉस 13 गुजरते दिन के साथ मजेदार होता जा रहा है. गुरुवार को शो में विकास खन्ना ने एंट्री ली. अब शो में जल्द ही स्टैंडअप कॉमेडी देखने को मिलेगी. इसी के साथ सभी कंटेस्टेंट एक-दूसरे पर ताने कसते नजर आएंगे. असीम रियाज पारस छाबड़ा को कहेंगे कि तुम्हारी सोच छोटी है. शो का प्रोमो सामने आ गया है.
प्रोमो में असीम कह रहे हैं- साथ में बैठी तेरे एक हसीना है, तेरे परफ्यूम से भी महंगा मेरा पसीना है. पिज्जा बोलकर खाता है तू रोटी, एक्सपेंसिव तेरी चीजें पर सोच है छोटी. फॉर्मेट की समझ है लेकिन मैं हूं पूरा लेग पीस तू है बोटी. इसके बाद सभी जमकर ताली बजाते हैं.
बता दें कि शो जब से शुरू हुआ है तभी से पारस और असीम किसी ना किसी बात पर लड़ते ही रहते हैं. एक बार पारस ने असीम के फाइनेंशियल स्टेट्स पर भी सवाल उठाए थे. जिसके बाद पारस को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था.
पारस और असीम के बीच हुई थी जमकर लड़ाईView this post on Instagram
हाल ही में हुए कैप्टेंसी टास्क में भी पारस और असीम की जबरदस्त लड़ाई हुई थी. कंटेस्टेंट्स को कैप्टन बनने की रेस से बाहर करने के लिए उसका फोटो जलाना था. इस टास्क के दौरान असीम ने पारस को कहा था कि वो उनका फोटो जला दें और रश्मि को कैप्टन बनने में मदद करें. लेकिन पारस असीम से कहते हैं कि वो पहले रश्मि की फोटो जलाएं तभी वो असीम की बात मानेंगे. पारस की इस हरकत पर गुस्सा हुए असीम उनपर खूब चिल्लाए और फिर दोनों ने एक दूसरे से जमकर लड़ाई की.