scorecardresearch
 

BB13: पहला रिपोर्ट कार्ड, दलजीत ने किसे कहा- हमें बुरी नजरों से देखते हैं?

बिग बॉस के घर में सबसे पहले सिद्धार्थ और रश्मि के बीच कोल्ड वॉर देखने को मिली. हालांकि, बाद में सब नॉर्मल हो गया. वहीं इन दिनो शो में शेफाली बग्गा विलेन बनी हुई हैं. अब बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया है.

Advertisement
X
पारस छाबड़ा और सिद्धार्थ शुक्ला
पारस छाबड़ा और सिद्धार्थ शुक्ला

Advertisement

बिग बॉस 13 दिन पर दिन और क्रैजी होता जा रहा है. शो में इस बार जबरदस्त धमाल देखने को मिल रहा है. पहले दिन से शो में लड़ाई-झगड़ा हो रहा है. सबसे पहले सिद्धार्थ और रश्मि के बीच कोल्ड वॉर देखने को मिली. हालांकि, बाद में सब नॉर्मल हो गया. वहीं इन दिनो शो में शेफाली बग्गा विलेन बनी हुई हैं. अब बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया है.

प्रोमो में बिग बॉस के घर का पहला रिपोर्ट कार्ड दिखाया गया है. इसमें लड़कियों को लड़कों को लेकर अपना ओपिनियन देना हैं. प्रोमो कलर्स के सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया गया है. प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया- निकलने वाला है बिग बॉस का पहला रिपोर्ट कार्ड, लड़कियां करेंगी किस लड़के को पास और किसे फेल?

Advertisement

वीडियो में सभी लड़कियां लड़कों पर संगीन आरोप लगा रही हैं. लड़कों की बुरी आदतों पर भी सवाल उठाए हैं. वीडियो में दलजीत कौर ये बोलती दिख रही हैं- उन्होंने हमें बहुत बुरी नजरों से देखा. हालांकि, ये साफ नहीं है दलजीत ने ऐसा किसके लिए कहा है. शुक्रवार को एपिसोड ऑनएयर होने के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा.

View this post on Instagram

Nikalne wala hai #BiggBoss ka pehla report card, ladkiyaan karengi kis ladke ko pass aur kisse fail? Watch it tonight at 10:30 pm only on #BiggBoss13. Anytime on @voot @BeingSalmanKhan @bharat.pe @Vivo_India #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

इस हफ्ते नहीं होगा कोई एलिमिनेशन?

बता दें कि बिग बॉस के पहले हफ्ते में 5 फीमेल कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुई हैं. लेकिन सभी के लिए गुडन्यूज है. इस हफ्ते कोई एलिमिनेशन नहीं होने वाला है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते बिग बॉस बड़ा सरप्राइज देंगे. पहले हफ्ते कोई घर नहीं जाएगा. जो कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं उनमें रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी, दलजीत कौर, कोयना मित्रा और शेफाली बग्गा का नाम शामिल है. वैसे पिछले सीजन्स में भी पहले हफ्ते में कोई एलिमिनेशन देखने को नहीं मिला था.

Advertisement

अमीषा बनीं बिग बॉस की मालकिन

शो में इस बार अमीषा पटेल को खास काम दिया गया है. उन्हें बिग बॉस के घर की मालकिन बनाया गया है. वो कभी भी घर में जा सकती हैं.

Advertisement
Advertisement