scorecardresearch
 

बिग बॉस 13 का प्रोमो शूट, नागिन 3 एक्ट्रेस संग सलमान खान करेंगे फ्लर्ट

टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 13 का आगाज होने वाला है. सीजन 13 के 29 सितंबर से ऑनएयर होने की खबरें हैं. सलमान खान ने शो का पहला प्रोमो मुंबई की फिल्म सिटी में शूट किया है. कलर्स चैनल ने इंस्टाग्राम पर सलमान के प्रोमो शूट की पहली तस्वीर शेयर की है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 13 का आगाज होने वाला है. सीजन 13 के 29 सितंबर से ऑनएयर होने की खबरें हैं. सलमान खान ने शो का पहला प्रोमो मुंबई की फिल्म सिटी में शूट किया है. कलर्स चैनल ने इंस्टाग्राम पर सलमान खान के प्रोमो शूट की पहली तस्वीर शेयर की है.

तस्वीर में सलमान खान कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स हैं कि सलमान खान ने प्रोमो को नागिन 3 की लीड एक्ट्रेस सुरभि ज्योति और टीवी एक्टर करण वाही के साथ शूट किया है. ये प्रोमो काफी मजेदार बन पड़ा है. जिसमें सलमान खान जॉगिंग करते हुए सुरभि संग फ्लर्ट करते दिखेंगे.

View this post on Instagram

Coming soon with the one & only @BeingSalmanKhan!!! Excited? #BB13 #BiggBoss

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

Advertisement

सलमान खान एक्ट्रेस सुरभि को फूलों का गुलदस्ता देंगे. तभी वहां करण वाही की एंट्री होगी. जो कि सुरभि के लवर के रोल में दिखेंगे. वो सुरभि से सलमान खान के दिए फूलों को छीनेंगे. बिग बॉस 13 के थीम को लेकर संशय बना हुआ है. कहा जा रहा है कि शो की थीम हॉरर होगी. सीजन 12 खास कमाल नहीं दिखा पाया था. एंटरेटेनमेंट के नाम पर शो फीका रहा था.

इसलिए मेकर्स सीजन 13 को सुपरहिट और एंटरटेनिंग बनाने की हर मुमकिन कोशिश में लगे हैं. बिग बॉस 13 का सेट लोनावला से मुंबई की फिल्म सिटी में शिफ्ट किया गया है. रिपोर्ट्स हैं कि बिग बॉस 13 की प्राइज मनी को 50 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ किया गया है. शो में बड़े सेलेब्रिटीज को लेने के मकसद से प्राइज मनी को बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

बिग बॉस सीजन 13 के लिए मुग्धा गोडसे, सिद्धार्थ शुक्ला, माहिका शर्मा, चंकी पांडे, राजपाल यादव, देवोलीना भट्टाचार्जी, आदित्य नारायण का नाम लॉक माना जा रहा है. देखना होगा कि सीजन 13 टीवी पर क्या धमाल मचाता है.

Advertisement
Advertisement