scorecardresearch
 

BB 13: विशाल आदित्य सिंह से सलमान खान ने किए मजेदार सवाल-जवाब, देखें प्रोमो

नच बलिए 9 में अपने डांस और एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली संग झगड़ों को लेकर चर्चा में रहे विशाल आदित्य सिंह अब बिग बॉस के घर में कदम रखने जा रहे हैं.

Advertisement
X
विशाल आदित्य सिंह
विशाल आदित्य सिंह

Advertisement

बिग बॉस 13 में इस बार एक हफ्ते के अंदर ही एक या दो नहीं बल्कि 5 से ज्यादा लोगों की वाइल्ड कार्ड एंट्री हो चुकी है. पिछले हफ्ते शो पर तहसीन पूनावाला, शेफाली जरीवाला, हिंदुस्तानी भाउ, खेसारी लाला यादव, अरहान खान और हिमांशी खुराना ने वाइल्ड कार्ड्स के थ्रू एंट्री की है. अब बिग बॉस के घर में एक और कंटेस्टेंट्स एंट्री करने के लिए तैयार है.

नच बलिए 9 में अपने डांस और एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली संग झगड़ों को लेकर चर्चा में रहे विशाल आदित्य सिंह अब बिग बॉस के घर में कदम रखने जा रहे हैं. शनिवार रात विशाल की स्टेज परफॉरमेंस की एक झलक दिखाई गई थी और अब शो का नया प्रोमो सामने आ गया है. इस नए प्रोमो में आप सलमान खान को विशाल आदित्य सिंह के साथ सवाल-जवाब करते देख सकते हैं.

Advertisement

सलमान और विशाल के हाथों में लॉलीपॉप हैं. सलमान, विशाल से पूछते हैं कि क्या उन्होंने कभी अपने से बड़ी महिला को डेट किया है? इसपर विशाल हां कहते है और साथ ही सलमान भी हां बोलते हैं. इसके बाद सलमान, विशाल से उनकी शादी का प्लान पूछते हैं. विशाल के जवाब देने से पहले ही सलमान खान बोलते हैं कि उन्हें लगता है कि ये सवाल विशाल के लिए नहीं बल्कि उनके लिए बनाए गए हैं. इसपर विशाल, सलमान से सहमत होते हैं.

देखिए ये नया प्रोमो -

View this post on Instagram

Karne wale hai ek aur hot hunk, @vishalsingh713 ek wild card entry! Dekhiye kya hoga jab yeh jaayenge ghar mein aaj raat 9 baje on #WeekendKaVaar! Anytime on @voot. @vivo_india @daburamlaindia @bharat.pe @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

बता दें कि आज शाम के एपिसोड में विशाल आदित्य सिंह, बिग बॉस 13 के घर में एंट्री लेने जा रहे हैं. उनके घर में जाने से पहले तहसीन पूनावाला को घर से बेघर कर दिया गया है. तहसीन को बिग बॉस के घर में आए हुए सिर्फ एक हफ्ता ही हुआ था. खबर है कि तहसीन को कानूनी कारणों से बाहर लाया गया है और उनका एलिमिनेशन प्लान नहीं किया गया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement