scorecardresearch
 

बिग बॉस 13: सलमान खान का बच्चा कब होगा? रानी मुखर्जी बोलीं- 18 महीने...

रानी मुखर्जी बिग बॉस में अपनी अपकमिंग फिल्म मर्दानी 2 को प्रमोट करने आईं. इस दौरान रानी संग सलमान की मस्ती दर्शकों को काफी एंटरटेनिंग लगी.

Advertisement
X
सलमान खान, रानी मुखर्जी
सलमान खान, रानी मुखर्जी

Advertisement

इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. सलमान खान एक और जहां गुस्से में कंटेस्टेंट्स को लताड़ते हुए दिखाई दिए तो वहीं शो में रानी मुखर्जी की एंट्री के बाद माहौल थोड़ा नॉर्मल हुआ. रानी मुखर्जी बिग बॉस में अपनी अपकमिंग फिल्म मर्दानी 2 को प्रमोट करने आईं. इस दौरान रानी संग सलमान की मस्ती दर्शकों को काफी एंटरटेनिंग लगी.

कब आएगा सलमान खान का बच्चा?

रानी ने शो में आते ही सलमान खान को उनका वादा याद दिलाया, जो सीजन 11 में सलमान ने रानी से किया था. दरअसल, सीजन 11 में जब रानी आई थीं तो उन्होंने कहा था कि उन्हें सलमान खान की शादी में कोई दिलचस्पी नहीं है बल्कि उन्हें तो सलमान के बच्चे देखने हैं. इसपर सलमान ने भी मजाकिया अंदाज में कहा था कि मुझे भी मेरी शादी में कोई दिलचस्पी नहीं है.

Advertisement

सलमान की सीजन 11 की बात को याद दिलाते हुए रानी सलमान से मजाक करते हुए कहती हैं कि अगर आप मेरी बात सुन लेते तो मैं आपके छोटे से बच्चे को अपनी गोद में लेकर मैं शो में आती.

सलमान हंसते हुए रानी से कहते हैं- देखो 9 महीने में नहीं आएगा मेरा बच्चा. इसपर रानी भी हंसते हुए कहती हैं तो कितने महीने में आएगा? रानी की इस बात पर सलमान कहते हैं थोड़ा सा और पकेगा मेरा बच्चा. सलमान की इस बात पर रानी हंसते हुए कहती हैं तो 18 महीने में आएगा और इसके बाद दोनों ही जोर-जोर से हंसने लगते हैं.

बाद में रानी कहती हैं जो भी है लेकिन आने तो वाला है सलमान का बच्चा. अब सलमान खान कब शादी करेंगे और कब उनका बच्चा होगा इसका इंतजार तो फैंस को हमेशा से है.

Advertisement
Advertisement