scorecardresearch
 

रश्मि के साथ रिलेशनशिप पर भड़कीं अरहान की एक्स गर्लफ्रेंड, कही ये बात

दोनों के विवाद में अरहान खान की एक्स गर्लफ्रेंड अमृता धनोआ की प्रतिक्रिया आई है. अमृता ने साफ कहा कि वह रश्मि देसाई से बात नहीं करना चाहतीं. उन्हें रिलेशनशिप में आने से पहले अरहान के बारे में जानना चाहिए था.

Advertisement
X
अरहान खान-रश्मि देसाई
अरहान खान-रश्मि देसाई

Advertisement

बिग बॉस में अरहान खान और रश्मि देसाई के बीच विवाद अभी तक थमा नहीं है. शो में अरहान खान ने रश्मि देसाई को प्रपोज किया था और रश्मि भी इससे बहुत खुश थीं, लेकिन सलमान खान ने अरहान की सारी पोल खोल दी थी. जिसके बाद दोनों के बीच दूरियां बढ़नी शुरू हो गई थी.

अब विवाद बहुत ज्यादा हो गया है. एक तरफ अरहान खान, रश्मि को मनाने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ रश्मि के बारे में बहुत बोल भी रहे हैं. दोनों के विवाद में अरहान खान की एक्स गर्लफ्रेंड अमृता धनोआ की प्रतिक्रिया आई है. अमृता ने साफ कहा कि वह रश्मि देसाई से बात नहीं करना चाहतीं. उन्हें रिलेशनशिप में आने से पहले अरहान के बारे में जानना चाहिए था.

स्पॉटबॉय के मुताबिक, अमृता ने कहा, मैंने कुछ समय पहले ही कहा था कि अरहान खान ने रश्मि के नाम पर 70 लाख रुपए का गोल्ड लिया है. अमृता से जब पूछा गया कि क्या वह कभी रश्मि देसाई से मिली हैं तो उन्होंने कि उनसे क्यों मिलना चाहिए? जब दोनों एक नाव में बैठे हैं, मैं रश्मि से कभी नहीं मिलूंगी. बस मैं इतना जानना चाहूंगी कि क्या रश्मि को इस बारे में पता था. मैं बस इतना ही कहना चाहूंगी कि दोनों पार्टनर इन क्राइम हैं. और मेरा रिश्ता अरहान खान से पूरी तरह खत्म हो चुका है.

Advertisement

शेफाली बग्गा से रश्मि के बारे में क्या बोले अरहान खान?

शो में अरहान खान घर की अन्य कंटेस्टेंट शेफाली बग्गा से इस पर बात करते नजर आए. अरहान ने शेफाली से कहा, खत्म हो चुकी थी रश्मि देसाई, रोड़ पर थी. वहां से लेकर यहां तक, मैं रश्मि को कैसे लेकर आया हूं, मैं ही जानता हूं.

अरहान के इस कमेंट पर रश्मि देसाई के भाई गौरव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. गौरव ने कहा कि उनकी बहन यानी रश्मि देसाई कभी रोड पर नहीं थी. ये सब अपने पार्टनर से सुनना काफी परेशान करने वाला होता है. अब पता नहीं वो ऐसा क्यों कर रहा है.

Advertisement
Advertisement