scorecardresearch
 

एकता के वेब शो की फैन हुई रश्मि, योगा करते हुए भी खुद को देखने से नहीं रोक पाई

रश्मि ने योगा करते हुए और वेब शो देखते हुए फोटो शेयर की हैं. फोटो शेयर करते हुए रश्मि ने लिखा- फिलहाल मैं एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी के कई शोज की फैन हो गई हूं. मैं मेंटलहुड को योगा करते वक्त भी देखने से खुद को रोक नहीं पा रही हूं.

Advertisement
X
रश्मि देसाई
रश्मि देसाई

Advertisement

लॉकडाउन के इस पीरियड में हर कोई अपने घर पर है. अपना टाइम पास करने के लिए कोई खाना बना रहा है तो कई घर की सफाई कर रहा है. वहीं कुछ लोग अपने फेवरेट शोज बिंज वॉच कर रहे हैं. एक्ट्रेस रश्मि देसाई भी एकता कपूर के एक वेब शोज की फैन हो गई हैं.

रश्मि देसाई इन दिनों करिश्मा कपूर स्टारर वेब शो मेंटहुड देख रही हैं. उन्हें वो शो इतना पसंद आया कि वो हर वक्त उसे ही देख रही हैं. यहां तक कि योगा करते वक्त भी.

रश्मि ने योगा करते हुए और वेब शो देखते हुए फोटो शेयर की हैं. फोटो शेयर करते हुए रश्मि ने लिखा- फिलहाल मैं एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी के कई शोज की फैन हो गई हूं. मैं मेंटलहुड को योगा करते वक्त भी देखने से खुद को रोक नहीं पा रही हूं. थैंक्यू बालाजी इतनी अच्छी स्टोरीज देने के लिए.

Advertisement

View this post on Instagram

I’m hooked with so many shows that is in @altbalaji currently I can’t stop myself from watching #MentalHood even while doing yoga😉 Thank u @altbalaji for coming up with such amazing & different stories.. Cheers to 3 successful years keep entertaining us ❤️ @ektarkapoor . . . #RashamiDesai #ItsAllMagical #rythmicrashami💃 #immagice🧚🏻‍♀️ #love #grateful #altbalaji #mentalhood #altasana

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

अर्चना ने लॉन में 'खर्राटे' से लगाई झाड़ू, देखकर कामवाली बाई हुई शॉक्ड

कुंडली भाग्य फेम धीरज धूपर के सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक, एक्टर ने की शिकायत

नागिन 4 में नजर आ रही निया शर्मा

एकता कपूर ने भी रश्मि की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- लॉकडाउन के बाद हमें नागिन का ये पोज मिलेगा. बता दें कि रश्मि देसाई इन दिनों एकता कपूर के शो नागिन 4 में नजर आ रही हैं. शो में वो शलाका को रोल में हैं. उन्होंने सीरियल में जैस्मिन भसीन को रिप्लेस किया है. सीरियल में वो निया शर्मा की दुश्मन बनकर आई हैं. उनकी एक्टिंग को शो में काफी पसंद किया जा रहा है.

बता दें कि नागिन से पहले रश्मि देसाई रियलिटी शो बिग बॉस 13 में नजर आई थीं. शो में उन्हें काफी पसंद किया गया. वो टॉप 3 कंटेस्टेंट में से एक थी.

Advertisement
Advertisement