एक्ट्रेस रश्मि देसाई बहुत इमोशनल हैं. बिग बॉस 13 के घर में लड़ाई-झगड़े के अलावा रश्मि का इमोशनल साइड भी देखने को मिला है. अब फैमिली वीक भी रश्मि के लिए काफी स्पेशल होने वाला है. शो में उन्हें एक छोटा सा सरप्राइज मिलने वाला है.
रश्मि देसाई को मिलेगा स्पेशल सरप्राइज
स्पॉटबॉय ने सूत्र के हवाले से लिखा- शो में उनकी मां और उनके कजिन गौरव देसाई एंट्री नहीं करेंगे. शो में रश्मि के भाई Buland Desai के बच्चे (स्वस्तिक और भव्या) आने वाले हैं. रश्मि की उनसे मुलाकात हो चुकी है. गुरुवार को एपिसोड टेलिकास्ट किया जाएगा. बता दें कि मिरर टास्क में रश्मि के कजिन गौरव देसाई आ चुके हैं.
सोर्स के मुताबिक, रश्मि अपने भतीजी और भतीजे को देखकर काफी एक्साइटेड हो जाएंगी और उन्हें देखकर कूदने लगती है. बता दें कि रश्मि दोनों बच्चों से काफी क्लोज हैं. इसलिए चैनल ने उन्हें रश्मि से मिलाने के बारे में सोचा.
View this post on Instagram
बता दें कि शो में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है. करीबन 4 महीने बाद कंटेस्टेंट्स को घरवालों से मिलने का मौका मिल रहा है. इस दौरान सभी घरवाले इमोशनल हो रहे हैं. शो में अभी तक आरती के भाई की एंट्री हुई है. गुरुवार के एपिसोड में शहनाज, माहिर, शेफाली, सिद्धार्थ और रश्मि के घरवाले आएंगे.
भाई को देख रोने लगी थी आरती
बीते एपिसोड में आरती सिंह के भाई कृष्णा अभिषेक और उनके बच्चे शो में आए. अपने भाई और भतीजों को देखकर आरती सिंह काफी इमोशनल हो गई थीं.