scorecardresearch
 

कई बार ठुकराया शो, बिग बॉस 13 में क्यों आईं रश्मि देसाई? सामने आई वजह

अरहान के शादीशुदा होने और बच्चा होने का सच तो पहले ही शो में सबके सामने आ गया था. लेकिन अब बिग बॉस के हालिया वीकेंड का वार एपिसोड में सलामन ने अरहान का एक और सच रश्मि को बताया.

Advertisement
X
रश्मि देसाई
रश्मि देसाई

Advertisement

बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स रश्मि देसाई और अरहान खान के प्यार के किस्से हर तरफ छाए हुए हैं. शो में दोनों ने एक दूसरे को प्रपोज भी किया, लेकिन अरहान की सच्चाई सबके सामने आने के बाद अब दोनों के रिश्ते में दरार पड़ती हुई नजर आ रही है.

अरहान के शादीशुदा होने और बच्चा होने का सच तो पहले ही शो में सबके सामने आ गया था. लेकिन अब बिग बॉस के हालिया वीकेंड का वार एपिसोड में सलामन ने अरहान का एक और सच रश्मि को बताया. सलमान ने रश्मि को बताया कि उनके भाई ने उन्हें  बताया है कि अरहान के फैमिली मेंबर्स उनके घर में रह रहे हैं. ये जानकर रश्मि काफी शॉक्ड हो जाती हैं. इसपर अरहान सफाई देते हुए कहते हैं कि ऐसा कुछ नहीं है.

Advertisement

View this post on Instagram

A single moment of misunderstanding is so poisonous that it makes us forget the hundred lovable moments spent together within a minute. Because after all, Arhaan should be held responsible for what he said, not what we understand. Praying for all the strength and love for Arhaan to get through this period of hardships, and come back better and stronger than ever. #arhaankhan #arhaanarmy #biggboss13 #bb13 @colorstv @endemolshineind @voot

A post shared by Arhan Khan (@arhaankhaan) on

बिग बॉस 13 में अरहान की वजह से आईं रश्मि-

शो के दौरान सलमान अरहान खान को बताते हैं कि रश्मि को हर साल बिग बॉस का शो ऑफर किया गया है, लेकिन रश्मि ने हमेशा शो को रिजेक्ट किया है. इसपर रश्मि ने बताया कि इस बार उन्होंने सिर्फ अरहान खान की वजह से बिग बॉस में आने का फैसला लिया, ताकि अरहान का करियर बन सके.

वहीं रश्मि का बैंक बैलेंस जीरो होने पर भी सलमान खान ने सफाई देते हुए कहा कि वो उन्हें काफी पहले से जानते हैं. सलमान ने कहा कि रश्मि के पास 5 फ्लैट हैं, जिनमें से दो रेंट पर हैं.

Advertisement
Advertisement