बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स रश्मि देसाई और अरहान खान के प्यार के किस्से हर तरफ छाए हुए हैं. शो में दोनों ने एक दूसरे को प्रपोज भी किया, लेकिन अरहान की सच्चाई सबके सामने आने के बाद अब दोनों के रिश्ते में दरार पड़ती हुई नजर आ रही है.
अरहान के शादीशुदा होने और बच्चा होने का सच तो पहले ही शो में सबके सामने आ गया था. लेकिन अब बिग बॉस के हालिया वीकेंड का वार एपिसोड में सलामन ने अरहान का एक और सच रश्मि को बताया. सलमान ने रश्मि को बताया कि उनके भाई ने उन्हें बताया है कि अरहान के फैमिली मेंबर्स उनके घर में रह रहे हैं. ये जानकर रश्मि काफी शॉक्ड हो जाती हैं. इसपर अरहान सफाई देते हुए कहते हैं कि ऐसा कुछ नहीं है.
View this post on Instagram
बिग बॉस 13 में अरहान की वजह से आईं रश्मि-
शो के दौरान सलमान अरहान खान को बताते हैं कि रश्मि को हर साल बिग बॉस का शो ऑफर किया गया है, लेकिन रश्मि ने हमेशा शो को रिजेक्ट किया है. इसपर रश्मि ने बताया कि इस बार उन्होंने सिर्फ अरहान खान की वजह से बिग बॉस में आने का फैसला लिया, ताकि अरहान का करियर बन सके.
वहीं रश्मि का बैंक बैलेंस जीरो होने पर भी सलमान खान ने सफाई देते हुए कहा कि वो उन्हें काफी पहले से जानते हैं. सलमान ने कहा कि रश्मि के पास 5 फ्लैट हैं, जिनमें से दो रेंट पर हैं.