scorecardresearch
 

BB: दोस्ती में आई दरार, पारस छाबड़ा-माहिरा शर्मा ने दिया रश्मि देसाई को धोखा?

इस हफ्ते बिग बॉस ने नॉमिनेशन प्रक्रिया को एक मजेदार ट्विस्ट दिया. इस बार कंटेस्टेंट्स को कंफेशन रूम में जाकर किन्हीं ऐसे दो कंटेस्टेंट्स के नाम लेने थे, जिन्हें वो एलिमिनेशन से सुरक्षित करना चाहते हैं.

Advertisement
X
माहिरा शर्मा, पारस छाबड़ा, रश्मि देसाई
माहिरा शर्मा, पारस छाबड़ा, रश्मि देसाई

Advertisement

बिग बॉस 13 को एंटरटेनिंग बनाने के लिए मेकर्स हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. बिग बॉस द्वारा कंटेस्टेंट्स को दिए गए मजेदार टास्क फैन्स को काफी इंटरेस्टिंग लगते हैं. वहीं शो में कंटेस्टेंट्स के बीच के लड़ाई-झगड़े भी शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगा रहे हैं.

इस हफ्ते बिग बॉस ने नॉमिनेशन प्रक्रिया को एक मजेदार ट्विस्ट दिया. इस बार कंटेस्टेंट्स को कंफेशन रूम में जाकर किन्हीं ऐसे दो कंटेस्टेंट्स के नाम लेने थे, जिन्हें वो एलिमिनेशन से सुरक्षित करना चाहते हैं.

बिग बॉस के फैन क्लब पर जारी शो के एक वीडियो क्लिप में आप देख सकते हैं कि माहिरा शर्मा ने विशाल आदित्य सिंह को एलिमिनेशन से सुरक्षित किया. पारस छाबड़ा ने माहिरा शर्मा को. सिद्धार्थ शुक्ला ने असीम रियाज को, आरती सिंह ने शेफाली जरीवाला को और शेफाली ने आरती को बचाया.

Advertisement

View this post on Instagram

Tomorrow's precap ! . . Follow @biggbossjassos For more updates & videos . . BIGG BOSS 13 - everyday 10:30 pm ! On weekends - 9 pm ! . #arshikhan #shoaibibrahim #vikasgupta #mtv #trending #katrinakaif #tiktok #hinakhan #priyanksharma #dipikakakar #kkk9 #jasminbhasin #zainimam #karanpatel #SalmanKhan #rohitshetty #adityanarayan #nachbaliye #devoleenabhattacharjee #khatronkekhiladi #bhartisingh #tiktokindia #nachbaliye9 #khatronkekhiladi10

A post shared by BIGG BOSS JASSOS 🕵️‍♂️👁️ (@biggbossjassos) on

इस बात से रश्मि हुई नाराज-

नॉमिनेशन से सुरक्षित करने के लिए रश्मि देसाई के फ्रेंड्स पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा ने उनका नाम नहीं लिया. इस बात से रश्मि देसाई काफी नाराज नजर आ रही हैं. विशाल आदित्य सिंह को सुरक्षित करने पर रश्मि माहिरा से कहती हैं कि विशाल अभी गेम में आया है और तुमने उसे बचा लिया.

रश्मि की इस बात पर माहिरा कहती हैं कि मेरी प्राथमिकता में आप नहीं थे. माहिरा बाद में रश्मि और देवोलीना के लिए कहती हैं कि मेरी लिस्ट में वो पहले दिन से नहीं हैं. पारस और माहिरा से नाराज रश्मि देवोलीना से कहती हैं कि गेम शुरू हो गया है.

ये कहना गलत नहीं होगा कि बिग बॉस के घर में हर गुजरते दिन के साथ घरवालों के बीच के रिश्ते बदल रहे हैं. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि माहिरा, पारस की रश्मि से लड़ाई बढ़ती है या फिर ये लोग दोबारा से एक ही ग्रुप में खेलते नजर आएंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement