बिग बॉस 13 में रोज नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. इस हफ्ते भी बिग बॉस के दिए टास्क में काफी ड्रामा हुआ और लग्जरी टास्क में भी कंटेस्टेंट्स के बीच में घमासान हुआ. इस टास्क के दौरान असीम रियाज के हाथ में माइनर फ्रैक्चर आया तो एक्ट्रेस रश्मि देसाई की एक अंगुली में भी फ्रैक्चर हो गया.
दरअसल, रश्मि माहिरा के नाम का बेबी बनाकर उन्हें परेशान करती हैं. इस बात से नाराज शहनाज गिल रश्मि से वो बेबी छीनती हैं. इसी दौरान रश्मि के हाथ की अंगुली मुड़ जाती है, जिससे उनकी अंगुली में फ्रैक्चर हो गया. हालांकि, रश्मि के हाथ में फ्रैक्चर की बात शहनाज को नहीं भायी और उन्होंने पूछा कि अगर रश्मि को हाथ में चोट आई है तो वो काम कैसे कर रही हैं. इस बात से रश्मि को गुस्सा आ जाता है और वो माइक निकालकर शो छोड़ने की बात कहती हैं.
Kaise hui @TheRashamiDesai ko yeh injury? Kya hoga iska parinaam?
Dekhiye aaj raat 10:30 baje.
Anytime on @justvoot. @Vivo_India @AmlaDaburIndia @bharatpeindia @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/3eSGKAGHMz
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 6, 2019
इसके अलावा लग्जरी बजट टास्क के दौरान पागलपंती और ज्यादा एग्रेसिव होने की वजह से टास्क को रद्द कर दिया गया है. टास्क के दौरान विशाल आदित्य सिंह और माहिरा शर्मा के बीच भी काफी लड़ाई हो जाती है.
View this post on Instagram
इतना ही नहीं शेफाली जरीवाला और शहनाज गिल के बीच भी तगड़ी बहस हो गई. शहनाज ने शेफाली पर उन्हें धक्का देने और थप्पड़ मारने का आरोप भी लगाया. वहीं शेफाली ने इन इल्जामों को झूठा बताया.
View this post on Instagram
ऐसे में साफ है कि बिग बॉस 13 का गेम पहले से ज्यादा उलझ गया है. अब आगे क्या होगा ये देखने वाली बात है.