बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं. बीते एपिसोड में रश्मि देसाई और हिंदुस्तानी भाऊ गार्डन एरिया में सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में बात करते नजर आए.
सिद्धार्थ के लिए क्या बोले भाऊ-रश्मि?
हिंदुस्तानी भाऊ ने कहा कि वे सिद्धार्थ शुक्ला को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं. भाऊ ने कहा- मैंने सुना है कि सिद्धार्थ शुक्ला 2 सालों तक रिहैब सेंटर में रहा था. जिसके बाद रश्मि ने कहा- हां, मैंने भी ये बात सुनी थी. इसके बाद रश्मि सिद्धार्थ की बुराई करती हैं.
रश्मि कहती हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला के साथ काम करते वक्त उन्होंने काफी कठिन समय देखा था. इसके बाद हिंदुस्तानी भाऊ ने कहा- ये किस तरह का एटिट्यूड है. ये सब चीजें सिद्धार्थ को करियर में कही नहीं लेकर जाएंगी. दूसरी तरफ रश्मि देसाई ये भी कहती हैं कि सिद्धार्थ के बड़े शरीर के अंदर एक छोटा बच्चा भी बसता है.
सीक्रेट रूम में हैं सिद्धार्थ शुक्ला
बीते एपिसोड में बिग बॉस ने सिद्धार्थ शुक्ला को उनकी बिगड़ती तबीयत के बाद सीक्रेट रूम में भेजा. सिद्धार्थ के घर से बाहर जाने की वजह से शहनाज गिल काफी अपसेट हैं. सीक्रेट रूम में सिद्धार्थ के साथ पारस छाबड़ा भी मौजूद हैं. दोनों ने नॉमिनेशन टास्क में माहिरा शर्मा को बचाया. इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 4 सदस्य नॉमिनेटेड हैं.