बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट आसिम रियाज इन दिनों अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सवालों के घेरे में हैं. शो में आसिम ने हिमांशी खुराना को शादी के लिए प्रपोज किया. इसे देखकर मास्टरमाइंड विकास गुप्ता ने घरवालों को बताया कि आसिम की बाहर भी कोई गर्लफ्रेंड है.
आसिम ने रिलेशनशिप को लेकर कही ये बात-
वीकेंड का वार में सलमान खान के गर्लफ्रेंड के बारे में पूछे जाने पर आसिम ने बताया कि वो पहले रिलेशनशिप में थे, लेकिन अब उनका ब्रेकअप हो गया है. लेकिन हैरानी तब हुई जब आसिम की गर्लफ्रेंड मानी जा रही मॉडल श्रुति ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि वो औऱ आसिम कभी भी रिलेशनशिप में नहीं थे.
View this post on Instagram
अब बिग बॉस के घर में हुई प्रेस मीट में रिपोर्टर ने आसिम से उनके रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर तीखे सवाल पूछे. एक रिपोर्टर ने आसिम से कहा कि बाहर कोई ट्वीट करके ये बता रही हैं कि वो आपके साथ रिलेशनशिप में नहीं थीं. इसपर आसिम कहते हैं उनको नहीं लगता था वो रिलेशनशिप था, लेकिन मुझे लगता था रिलेशनशिप.
Bigg Boss: 19 हफ्तों में एक बार भी कैप्टेनसी नहीं जीत सके पारस-रश्मि? बताई वजह
आसिम के इस जवाब पर एक दूसरी रिपोर्टर ने पूछा- आप रिलेशनशिप में थे या नहीं थे? इस पर आसिम कहते हैं- मैं बोल रहा हूं कि वो रिलेशनशिप में थी, क्योंकि अब मैं फेमस हो गया हूं तो अब एक के बाद दो चार लोग और ट्वीट कर सकते हैं. आसिम के जवाब पर रिपोर्टर उनसे कहती हैं- आप अभी झूठ बोल रहे हो या आपकी आदत है झूठ बोलने की.