सिद्धार्श शुक्ला और असीम रियाज के बीच की दोस्ती और दुश्मनी बिग बॉस 13 में सबसे ज्यादा चर्चाओं में है. शुरुआत में एक दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त सिद्धार्थ और असीम अब एक दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन बन चुके हैं. दोनों अक्सर ही एक दूसरे से बुरी तरह से लड़ाई करते हुए नजर आते हैं. कई बार दोनों के बीच की लड़ाई हाथापाई पर उतर आती है.
रोहित शेट्टी बनेंगे असीम-सिद्धार्थ के बीच मसीहा?
लेकिन अब लगता है कि शायद फैन्स को एक बार फिर असीम और सिद्धार्थ के बीच दोस्ती का बॉन्ड देखने को मिल सकता है. दरअसल, रोहित शेट्टी अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगे. रोहित सबसे पहले असीम और सिद्धार्थ से उनके बिगड़ते रिश्तों को लेकर उन्हें समझाने की कोशिश करेंगे. इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला काफी इमोशनल हो जाते हैं और उनकी आंखें नम हो जाती हैं.
Omgg sid looks like a baby!! This is so cute 🥺💕 pic.twitter.com/nNCLlJSqqo
— ❁ aise larki layla ❁ (@flakeofice) December 27, 2019
अब फैन्स के लिए ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि क्या असीम और सिद्धार्थ अपने बीच की कड़वाहट का भुलाकर एक दूसरे से दोस्ती का हाथ बढ़ाएंगे या नहीं.
वहीं शो की बात करें तो इस हफ्ते शहनाज गिल घर की कैप्टन बनी हैं. कैप्टन बनकर एक ओर जहां शहनाज काफी खुश हैं तो वहीं दूसरी ओर घरवालों की कामचोरी के बर्चाव से वो बेहद परेशान भी हैं. दरअसल, शहनाज की कैप्टेंसी में घरवाले अपना काम नहीं कर रहे हैं और शहनाज को सारा काम खुद ही करना पड़ रहा है.