बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला बन तो जरूर गए, लेकिन जनता का दिल जीत ले गए आसिम रियाज. आसिम ने बिग बॉस में ऐसा गेम खेला कि हर कोई उनका फैन बन गया. अब फिर वो चाहे आसिम का हिमांशी के साथ रोमांटिक अंदाज हो या हो सिद्धार्थ शुक्ला के साथ एंग्री यंग मैन का अवतार, जनता ने उन्हें हर रूप में पसंद किया.
जब फैंस से घिरे आसिम रियाज
अब किसी को फेमस तो तभी कहा जाता है जब उसे हजारों लोग जानते हो,जब हर कोई उसकी एक झलक पाने के लिए बेकरार हो. ऐसा ही कुछ देखने को मिला है आसिम रियाज के साथ जो अब सही मायनों में एक स्टार बन गए हैं. आसिम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आसिम कई सारे फैंस के बीच घिरे हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में आसिम एक स्टार की तरह हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं.
राखी भाई मृणाल से रश्मि की खास मुलाकात, अरहान को लेकर हुई ये बात
Londa To Star Ban Gya. Thats Y i say i am always on Right side Every Year and With The Fans and Public
Is Saal Bhale winner kisi aur ko bana diya Zabrdsti but
I wanted see This Guy on the Top and he has acheived much More than My expectation😊pic.twitter.com/2b3MQMbC3V
— The Khabri (@TheRealKhabri) February 21, 2020
बता दें, ये वायरल वीडियो गुजरात की है. आसिम गुजरात में एक ज्वेलरी शॉप के लॉन्च पर गए थे. इवेंट में आसिम ने ब्लैक टीशर्ट के साथ ब्राउन जैकेट पहन रखी थी. वो उस लुक में काफी जंच रहे थे.
पापा आमिर खान संग इरा ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, लिखा ये मैसेज
स्टार बन गए आसिम रियाज?
वैसे तो आसिम की पॉपुलैरिटी और दीवानगी तभी पता चल गई थी जब बिग बॉस शो के विजेता घोषित हो गए थे सिद्धार्थ शुक्ला. अब जीते तो सिद्धार्थ शुक्ला थे, लेकिन ट्विटर पर समर्थन मिल रहा था आसिम रियाज को. अब हुआ यूं था कि आसिम के फैंस इस बात को स्वीकार ही नहीं कर पा रहे थे कि बिग बॉस सिद्धार्थ ने जीत लिया है. उनकी नजरों में तो आसिम ही विजेता थे. अब ये वायरल वीडियो देख फिर इस बात पर मुहर लग गई है कि आसिम के प्रति फैंस में जबरदस्त दीवानगी है.