scorecardresearch
 

सोशल मीडिया पर असीम की वाह-वाही, सलमान भी तारीफ कर बोले- आप पर सबको गर्व

बिग बॉस 13 में असीम रियाज ने अपने गेम से लाखों दिलों में अपनी खास जगह बनाई है. आज सोशल मीडिया पर असीम की एक बड़ी फैन फॉलोइंग है. फैन्स समेत कई टीवी सेलेब्स भी असीम के गेम की जमकर सराहना कर रहे हैं. शो के होस्ट सलमान खान भी कई बार असीम की तारीफ करते हुए देखे गए हैं.

Advertisement
X
असीम रियाज
असीम रियाज

Advertisement

बिग बॉस 13 में असीम रियाज ने अपने गेम से लाखों दिलों में अपनी खास जगह बनाई है. आज सोशल मीडिया पर असीम की एक बड़ी फैन फॉलोइंग है. फैन्स समेत कई टीवी सेलेब्स भी असीम के गेम की जमकर सराहना कर रहे हैं. शो के होस्ट सलमान खान भी कई बार असीम की तारीफ करते हुए देखे गए हैं.

सलमान ने भी असीम की तारीफ-

वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने असीम रियाज की तारीफ की. असीम की तारीफ करते हुए सलमान ने कहा- 'असीम आप गेम में बहुत अच्छा कर रहे हैं. सबको आप पर गर्व है.' बता दें कि इससे पहले भी कई बार शो में सलमान खान असीम के गेम की तारीफ करते हुए देखे गए हैं.

सोशल मीडिया पर असीम की हो रही तारीफ-

Advertisement

सोशल मीडिया पर असीम रियाज के फैन्स #WeLoveAsimRiaz ट्रेंड करा रहे हैं. सिद्धार्थ संग असीम की दोस्ती का पूरा देश कायल हो चुका है. दरअसल, जब असीम ने शो में एंट्री की थी तब लोगों को लगा था कि वो गेम में ज्यादा आगे तक नहीं आएंगे, लेकिन अब वो सीजन 13 के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स के तौर पर उबर कर सामने आ रहे हैं. शो में दोस्तों के लिए असीम की ईमानदारी, उनका बर्ताव देखकर आज सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग बन चुकी है.

क्या कहना है सोशल मीडिया यूजर्स का?

Advertisement
Advertisement