बिग बॉस 13 में असीम रियाज ने अपने गेम से लाखों दिलों में अपनी खास जगह बनाई है. आज सोशल मीडिया पर असीम की एक बड़ी फैन फॉलोइंग है. फैन्स समेत कई टीवी सेलेब्स भी असीम के गेम की जमकर सराहना कर रहे हैं. शो के होस्ट सलमान खान भी कई बार असीम की तारीफ करते हुए देखे गए हैं.
सलमान ने भी असीम की तारीफ-
वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने असीम रियाज की तारीफ की. असीम की तारीफ करते हुए सलमान ने कहा- 'असीम आप गेम में बहुत अच्छा कर रहे हैं. सबको आप पर गर्व है.' बता दें कि इससे पहले भी कई बार शो में सलमान खान असीम के गेम की तारीफ करते हुए देखे गए हैं.
सोशल मीडिया पर असीम की हो रही तारीफ-
सोशल मीडिया पर असीम रियाज के फैन्स #WeLoveAsimRiaz ट्रेंड करा रहे हैं. सिद्धार्थ संग असीम की दोस्ती का पूरा देश कायल हो चुका है. दरअसल, जब असीम ने शो में एंट्री की थी तब लोगों को लगा था कि वो गेम में ज्यादा आगे तक नहीं आएंगे, लेकिन अब वो सीजन 13 के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स के तौर पर उबर कर सामने आ रहे हैं. शो में दोस्तों के लिए असीम की ईमानदारी, उनका बर्ताव देखकर आज सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग बन चुकी है.
क्या कहना है सोशल मीडिया यूजर्स का?
“Sirf ek hi admi real lag raha hai yahan par aur woh hai Asim!”
Thank you so much Salman for praising and boosting him up! It was much needed 😅 #WeLoveAsimRiaz #BB13 pic.twitter.com/rDXSfWiIve
— Varun (@varuuun7) November 16, 2019
Remember that no body knows him when he was entered in BB13 but now he is ruling like a king in BB13 keep supporting him guys.....#WeLoveAsimRiaz
— Shad Zaffer (@ZafferShad) November 16, 2019
He was an unknown face at the start but now he is the most loved contestant of this season.#WeLoveAsimRiaz @ColorsTV @BiggBoss pic.twitter.com/GpdfBNFLda
— NK 🌟 (@westerosis_) November 16, 2019
The person who has fallen all alone at this time is Asim Riaz.
My heart goes out to him as I can clearly see the hurt & dejection in his eyes.
He has no one to confide in or share his pain;he's trying to pull himself together. #WeLoveAsimRiaz @BiggBoss
— Shad Zaffer (@ZafferShad) November 16, 2019
Still Trending in West Bengal#WeLoveAsimRiaz pic.twitter.com/Cp3nuw09MZ
— Observer🔥@imrealasim (@Observingthis) November 17, 2019
Don't underestimate the power of a common man#WeLoveAsimRiaz pic.twitter.com/0RPvYgnCRC
— Asim Riaz 💫Singh👑#BB13 (@OutOfTheEarth07) November 17, 2019