बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के आने के बाद से जबरदस्त घमासान देखने को मिल रहा है. वहीं शो में आते ही अरहान खान ने रश्मि देसाई को रिंग देकर नेशनल टेलीविजन पर उनसे अपने प्यार का इजहार भी किया. इसके बाद से बिग बॉस के घर में दोनों की शादी की बात पर चर्चा भी चल रही है. लेकिन अब इसमें भी एक ट्विस्ट सामने आ रहा है. शो के प्रोमो में सलमान खान अरहान खान पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं.
अरहान खान पर क्यों भड़के सलमान खान?
हर बार की तरह इस बार का वीकेंड का वार काफी धमाकेदार होने वाला है. दरअसल, इस हफ्ते सलमान खान के निशाने पर अरहान खान होने वाले हैं. फैनक्लब पर जारी शो के प्रोमो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान अरहान खान पर अपना आपा खोते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान अरहान से कहते हैं कि आपको बाहर की बातें करने का बहुत शौक है, चलो अब अपने बारे में बताओ.
सलमान खान गुस्से में अरहान से पूछते हैं कि तुम्हारे खानदान में कौन-कौन है? अरहान घबराते हुए जवाब देते हैं- मॉम, डेड, बहने, भाई. सलमान आगे पूछते हैं लेकिन अरहान कुछ बोल ही नहीं पाते हैं.
Weekend ka vaar promo pic.twitter.com/3FpS3oVxTq
— Bigg Boss Fever (@BiggBossFever) December 6, 2019
इसके बाद सलमान खान रश्मि देसाई से कहते हैं कि मैं आपको लंबे समय से जानता हूं इसलिए मैं आपको बता रहा हूं. गुस्से में बेकाबू सलमान खान आगे कहते हैं 'शादी' और 'बच्चा', बच्चे का सुनकर रश्मि चौंक जाती हैं और यहीं पर प्रोमो खत्म हो जाता है.
इस प्रोमो के बाद से बिग बॉस के फैन्स में हड़कंप मच गया है. सभी लोग इस बात को जानना चाहते हैं कि आखिर सलमान खान अरहान की शादी या बच्चा होने पर क्या खुलासा करना चाहते हैं. क्या अरहान खान ने रश्मि से झूठ बोला है ये शो टेलीकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन शो का प्रोमो और सलमान खान का गुस्सा देखने के बाद ये तो तय है कि इस बार वीकेंड का वार काफी धमाकेदार होने वाला है.