बिग बॉस में हमेशा ही वीकेंड का वार एपिसोड का फैन्स को बेसब्री से इंतजार रहता है. सलमान कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने के साथ उनके साथ खूब मस्ती-मजाक भी करते हैं. इस बार सोमवार के एपिसोड में सलमान खान शहनाज को सिद्धार्थ की मिमिक्री करने के लिए कहेंगे.
सलमान ने शहनाज-सिद्धार्थ को दिया ये खास टैग-
शहनाज बहुत बेहतरीन तरीके से सिद्धार्थ की एक्टिंग करेंगी. शहनाज सिद्धार्थ के चलने के स्टाइल से लेकर उनके उठने-बैठने और उनके एटिट्यूड की शानदार तरीके से मिमिक्री करेंगी. शहनाज को सिद्धार्थ की एक्टिंग करते देखकर सभी घरवाले हंस-हंसकर लोट पोट हो जाएंगे.
Bigg Boss 13: लड़कियों से बदतमीजी करने पर सिद्धार्थ-पारस पर भड़कीं ये Ex कंटेस्टेंट्स, कही ये बात
View this post on Instagram
Advertisement
शहनाज की एक्टिंग देखकर सलमान खान सिद्धार्थ और शहनाज से कहेंगे कि आप दोनों को कोई अलग नहीं कर सकता है. आप दोनों 'दो जिस्म एक जान हो'. इसके बाद सलमान खान शहनाज और सिद्धार्थ से एक दूसरे की एक्टिंग करने के लिए कहेंगे.
शेफाली जरीवाला बोलीं- आसिम रियाज नहीं खेल सकता अकेले गेम, किया मेरा यूज़
शहनाज को सिद्धार्थ की एक्टिंग करते हुए तो फैन्स ने देख लिया है. अब फैन्स ये देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि सिद्धार्थ किस तरह शहनाज गिल की नकल करेंगे. वहीं शो की बात करें तो इस हफ्ते बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले है. ये देखना दिलचस्प होगा कि सीजन 13 की ट्रॉफी इस बार कौन अपने नाम करेगा.