scorecardresearch
 

जब हिमांशी ने खुद को बताया 'पंजाब की ऐश्वर्या' तो ऐसा था सलमान का रिएक्शन

इस बार वीकेंड का वार एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ, जिसे सुनकर सलमान खान भी कुछ देर के लिए बोल नहीं पाए.

Advertisement
X
सलमान खान, हिमांशी खुराना
सलमान खान, हिमांशी खुराना

Advertisement

बिग बॉस के सभी फैन्स को वीकेंड का वार एपिसोड का इंतजार रहता है. सभी की निगाहें इस बात पर टिकी रहती हैं कि सलमान खान किसकी क्लास लगाएंगे और किसको सराहेंगे. इसी के साथ वीकेंड का वार एपिसोड में कंटेस्टेंट्स संग सलमान खान की मस्ती भी फैन्स को काफी एंटरटेनिंग लगती है.

लेकिन इस बार वीकेंड का वार एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ, जिसे सुनकर सलमान खान भी कुछ देर के लिए बोल नहीं पाए. दरअसल, शहनाज गिल खुद को पंजाब की कटरीना कैफ कहती हैं. सलमान भी शहनाज को काफी पसंद करते हैं.

View this post on Instagram

Punjab di aishwarya or Punjab di Katrina? Comments!! COPYRIGHT ALL RESERVED TO VOOT , BIGGBOSS , COLORS , ENDEMOL SHINE AND VIACOM 18 ) . . PS • DON'T FORGET TO FOLLOW OUR PAGE FOR MORE ❤🙏 #biggboss13 #shehnaazgill #himanshikhurana #katrinakaif #aishwaryarai . . ⚠️DONT REPOST MY POSTS PLEASE🚫

Advertisement

A post shared by Shehnaaz Kaur 🦋 [3K] (@love_shehnaaz) on

हिमांशी की बात पर कैसा था सलमान खान का रिएक्शन?

इस वीकेंड के एपिसोड में सलमान शहनाज और हिमांशी संग मस्ती करते हुए हिमांशी से पूछते हैं कि अगर ये पंजाब की कटरीना हैं तो आप कौन हैं? इस पर हिमांशी कहती हैं कि लोग उन्हें 'पंजाब की ऐश्वर्या राय' कहते हैं. हिमांशी की ये बात सुनकर सलमान खान भी कुछ सेकेंड के लिए चुप रह जाते हैं और फिर सभी जोर जोर से हंसने लगते हैं.

बता दें कि इस वीकेंड शो में एक और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हो चुकी है और उनका नाम है विशाल आदित्य सिंह. विशाल के घर में आने से कुछ कंटेस्टेंट्स काफी इनस्कियोर नजर आ रहे हैं, तो वहीं घर में एंटरटेनमेंट का डोज भी बढ़ गया है. शो में पहले से ज्यादा ड्रामा, मस्ती और लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement