scorecardresearch
 

बिग बॉस 13: चार प्रोमो शूट, सामने आया सलमान खान का पहला लुक

सुपरस्टार सलमान खान बिग बॉस 13 लेकर आने को तैयार हैं. इस शो से सलमान खान का लुक सामने आ चुका है. इसमें सलमान खान एक स्टेशन मास्टर बने नजर आ रहे हैं. कलर्स ने ट्विटर पर बिग बॉस 13 का एक फोटो शेयर किया है, जिसमें सलमान खान स्टेशन मास्टर के गेटअप में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

सुपरस्टार सलमान खान बिग बॉस 13 लेकर आने को तैयार हैं. इस शो से सलमान खान का लुक सामने आ चुका है. इसमें सलमान खान एक स्टेशन मास्टर बने नजर आ रहे हैं. कलर्स ने ट्विटर पर बिग बॉस 13 का एक फोटो शेयर किया है, जिसमें सलमान खान स्टेशन मास्टर के गेटअप में नजर आ रहे हैं.

खबर हैं कि हमेशा की तरह शो के प्रोमो में सलमान खान बिग बॉस 13 की थीम का खुलासा करेंगे. फोटो में सलमान खान को एक केबिन में माइक पर बात करते देख सकते हैं. फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, "हमारा उत्साह आसमान छू रहा है, क्योंकि सुपरस्टार सलमान जल्द ही बिग बॉस 13 लेकर आने वाले हैं."

वैसे ये फोटो कल से ही वायरल है. हालांकि ये बिग बॉस से है या नहीं इसको लेकर संशय था. अब साफ़ हो गया कि फोटो बिग बॉस शो का ही है.

Advertisement

बता दें कि इस बार बिग बॉस 13 का सेट मुंबई के फिल्म सिटी में ही बनाया गया है.

पहले खबरें थीं कि इस बार बिग बॉस 13 में संध्या मृदुल, रश्मि देसाई, जरीन खान और राजपाल यादव स्टार्स हिस्सा ले सकते हैं. लेकिन इन सभी बातों को झूठलाते हुए सभी ने बिग बॉस 13 सीजन में अपनी उपस्थिति को लेकर इंकार कर दिया है. खबर है कि सलमान खान के शो का इनमें से कोई भी हिस्सा नहीं होने वाला है.

वहीं बिग बॉस 13 की बात करें तो शो के प्रोमो वीडियोज को जल्द ही रिलीज किया जाएगा. सलमान खान ने 4 प्रोमो शूट कर लिए हैं. बिग बॉस 13 सितंबर के आखिर में शुरू होगा. इस बार भी शो को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं.

सीजन 13 में कॉमनर नहीं नजर आएंगे. दर्शकों को टीवी और बॉलीवुड के नामी चेहरे ही शो में दिखेंगे. सीजन 13 की थीम वॉर हो सकती है. देखना होगा बिग बॉस 13 में इस बार क्या धमाल होता है.

Advertisement
Advertisement