बिग बॉस 13 दर्शकों को काफी एंटरटेनिंग लग रहा है. बिग बॉस के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब शो में 'पंजाब की कटरीना' और 'पंजाबी की ऐश्वर्या' एक साथ नजर आ रही हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं पंजाबी सिंगर और एक्टर शहनाज गिल और हिमांशी खुराना की. दरअसल, शहनाज गिल खुद को पंजाब की कटरीना कैफ मानती हैं, तो वहीं हिमांशी खुराना की खूबसूरती और आंखों की वजह से फैन्स ने हिमांशी को पंजाब की ऐश्वर्या राय का टैग दिया है.
शहनाज गिल ने बिग बॉस के घर में एंट्री करने से पहले ही प्रीमियर एपिसोड में खुद को पंजाब की कटरीना कैफ का टैग दे दिया था. शहनाज की ये बात सुनकर सलमान खान भी काफी खुश नजर आए थे. इसके बाद शुरुआत से ही सलमान खान हमेशा शो में शहनाज गिल को सपोर्ट करते हुए देखे गए हैं.
View this post on Instagram
सलमान खान के शहनाज को हर बात पर फेवर करने की वजह से उन्हें कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा चुका है. कुछ यूजर्स ने उन्हें जहां बायस्ड होस्ट बताया तो वहीं कुछ यूजर्स ने सलमान पर ये भी आरोप लगाया कि शहनाज का खुद को कटरीना नाम देने की वजह से सलमान खान उन्हें इतना फेवर करते हैं, क्योंकि ये बात सभी जानते हैं कि कटरीना सलमान की बेहद करीबी दोस्त हैं और वो उन्हें बहुत मानते हैं.
कोयना मित्रा ने लगाए थे सलमान पर शहनाज को फेवर करने के आरोप-
शो की एक्स कंटेस्टेंट कोयना मित्रा ने भी शो से बाहर होने के बाद सलमान खान पर शहनाज को फेवर करने के आरोप लगाए थे. कोयना ने कहा था कि सलमान को शहनाज की हर बात सही लगती है, चाहें वो कितनी भी गलत हों.
View this post on Instagram
Make-up by @puneet_makeovers 🍍🍍🍍 photography @deepikasdeepclicks
पहली बार शहनाज के खिलाफ बोले सलमान खान-
पहली बार 10 नवंबर को टेलीकास्ट हुए वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान शहनाज गिल के खिलाफ बोलते हुए नजर आए. सलमान ने एपिसोड के दौरान हिमांशी और शहनाज के बीच की कंट्रोवर्सी पर बात करते हुए शहनाज से कहा कि आपने हिमांशी की मां के बारे में बिना सोचे समझे गलत क्यों बोला. इसपर शहनाज कहती हैं कि आपको पूरी कंट्रोवर्सी नहीं पता, तो सलमान जवाब में कहते हैं कि उन्हें सब कुछ पता है और वो शहनाज का वीडियो भी देख चुके हैं, जिसमें शहनाज ने हिमांशी की मां के कैरेक्टर और उनके गाने को गंदा कहा था.
सलमान कहते हैं कि ये कंट्रोवर्सी सिर्फ एक साइडेड है. सलमान की ये बात सुनकर शहनाज रोने लगती हैं. शहनाज गुस्से में बोलती हैं कि इसने पहले मेरे बाप के बारे में बोला था तब मैंने इसकी मां के बारे में बोला. सलमान इसके बाद कहते हैं कि आप दोनों अपने साथ दो लोगों को बैठाकर बाद में अपने बीच की चीजों को क्लियर कर लें.
क्या है शहनाज-हिमांशी के बीच विवाद-
हिमांशी खुराना ने शो में एंट्री करने से पहले सलमान खान को बताया था कि वे शहनाज को पर्सनली नहीं जानती हैं. उनके बीच प्रोफेशनल कॉम्पिटिशन है. बाला का प्रमोशन करने पहुंचीं भूमि पेडनेकर ने हिमांशी खुराना से शहनाज गिल संग उनकी लड़ाई पर सवाल भी किया था. जिसपर हिमांशी ने कहा था- ''मेरी शहनाज संग दिक्कत हुई थी. शहनाज का मेरे साथ एक्सपीरियंस बुरा रहा है. मेरा गाना I like it रिलीज हुआ था जो शहनाज को शायद पसंद नहीं आया था. उसपर इन्होंने कमेंट किया था. उससे मुझे फर्क नहीं पड़ा. बाद में शहनाज ने मेरे चेहरे, अपीयरेंस पर कमेंट किया. मुझे बॉडी शेम किया था. तब भी मैं चुप रही. लेकिन बाद में उन्होंने लाइव आकर मेरी मां के कैरेक्टर के बारे में गंदी बातें बोली थीं. तब मैंने अपना स्टैंड लिया था और मैंने भी रिएक्शन में कुछ बातें बोली थीं.''