scorecardresearch
 

सलमान खान ने शादी को लेकर सुनाया ऐसा जोक, लोटपोट हो गई जनता

सलमान खान बिग बॉस हाउस में जितने डॉमिनेटिंग तरीके से पेश आते हैं उतने ही वह फनी भी हैं. मौकै के हिसाब से वह कई बार काफी फनी जोक्स क्रैक कर देते हैं जिस पर लोग ठहाके मारकर हंस पड़ते हैं.

Advertisement
X
शो का एक सीन
शो का एक सीन

Advertisement

रियलिटी टीवी शो बिग बॉस का रविवार का एपिसोड दर्शकों के लिए सुपर एंटरटेनिंग रहा. शो पर बॉलीवुड डीवा उर्वशी रौतेला फिल्म पागलपंती की पूरी स्टार कास्ट के साथ प्रमोशन के लिए पहुंची थीं. उर्वशी ने बीमार दिल गाने से सेट पर एंट्री ली और सलमान खान व अनिल कपूर के साथ जमकर ठुमके लगाए.

सलमान खान बिग बॉस हाउस में जितने डॉमिनेटिंग तरीके से पेश आते हैं उतने ही वह फनी भी हैं. मौकै के हिसाब से वह कई बार काफी फनी जोक्स क्रैक कर देते हैं जिस पर लोग ठहाके मारकर हंस पड़ते हैं. ऐसा ही नजर आया रविवार के एपिसोड में. दरअसल उर्वशी रौतेला ने अनिल कपूर से सेट पर पूछा कि वो कौन सा काम है जो सलमान को बतौर सुपरस्टार नहीं करना चाहिए?

इससे पहले कि अनिल कपूर इसका जवाब दे पाते, सलमान ने खुद ही बीच में बोल दिया, 'शादी'. सलमान का ये जवाब सुनकर सभी जोर से हंस पड़े. बता दें सलमान खान की उम्र 53 साल हो चुकी है और उन्होंने अब तक शादी नहीं की है. उनके कई अलग-अलग सेलेब्स के साथ रिलेशनशिप में रहने की खबरें आ चुकी हैं लेकिन सलमान ने कभी भी शादी को लेकर कदम नहीं बढ़ाया है.

Advertisement

परिवार को लेकर बहुत इमोशनल हैं सलमान-

सलमान खान अपने परिवार को लेकर काफी इमोशनल हैं और वह अब भी उसी इमारत में रहते हैं जहां उनके माता-पिता उनके साथ रहते हैं. सलमान खान इंडस्ट्री में भले ही दबंग खान के तौर पर जाने जाते हैं लेकिन एक सच ये भी है कि वह बॉलीवुड के सबसे ज्यादा पारिवारिक और फैमिली मैन वाली इमेज के व्यक्ति के तौर पर भी मशहूर हैं.

Advertisement
Advertisement