scorecardresearch
 

बिग बॉस 13: क्या सिद्धार्थ शुक्ला को सलमान खान से मिला है फिल्म का ऑफर

सिद्धार्थ शुक्ला को जहां एक तरफ बिग बॉस के घर के बाहर प्रशंसकों का काफी ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है वहीं दूसरी तरफ उन्हें शो के अंदर बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का सपोर्ट मिल रहा है.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला
सिद्धार्थ शुक्ला

Advertisement

बिग बॉस 13 में जिस तरह से सिद्धार्थ शुक्ला का खेल आगे बढ़ रहा है उन्हें शो के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट के तौर पर देखा जा रहा है. सिद्धार्थ को जहां एक तरफ बिग बॉस के घर के बाहर प्रशंसकों का काफी ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है वहीं दूसरी तरफ उन्हें शो के अंदर बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का सपोर्ट मिल रहा है. खबरें तो ये भी चल रही हैं कि सलमान खान ने सिद्धार्थ शुक्ला को फिल्मों में काम करने का ऑफर भी दे दिया है. सलमान खान मौजूदा समय में बॉलीवुड के गॉड फादर हैं और वे कई सारे कलाकारों को फिल्मों में काम करने का मौका दे चुके हैं.

वीकेंड का वार के पिछले हफ्ते में सलमान खान ने सिद्धार्थ से बिग बॉस के बाद के प्लान्स के बारे में पूछा. इसका जवाब देते हुए सिद्धार्थ ने कहा 'सर आप बाकी के प्लान्स तो जानते ही हैं.' सिद्धार्थ के इस स्टेटमेंट से ये तो क्लियर है कि सलमान खान उनके प्लान्स के बारे में जानते हैं. पर इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी अभी सामने नहीं आई है कि क्या ये प्लान्स सिद्धार्थ के बॉलीवुड डेब्यू से जुड़े हैं. लोग कयास को ऐसे लगा ही रहे हैं अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि आखिर इसमें सच्चाई क्या है.

Advertisement

View this post on Instagram

Diya @BeingSalmanKhan ne gharwalon ko surprise😈, hoga aur bhi bahut entertainment on #WeekendKaVaar. Dekhiye yeh tedha Shanivaar, raat 9 baje! Anytime on @voot. @vivo_india @daburamlaindia @bharat.pe #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

राधे फिल्म में नजर आएंगे गौतम गुलाटी

बता दें कि बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट गौतम गुलाटी ने हाल ही में इस बात का ऐलान किया है कि वे सलमान खान की अपकमिंग फिल्म राधे का हिस्सा बनने जा रहे हैं. जब गौतम गुलाटी शो में थे तो माना जाता था कि वे भी सलमान खान के फेवरेट हैं. इस तर्ज पर कोई अचंभे वाली बात नहीं होगी अगर बिग बॉस के खत्म होने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला अगर किसी बॉलीवुड फिल्म में काम करते नजर आए.

Advertisement
Advertisement