बिग बॉस 13 की चर्चा हर जगह छाई हुई है. शो में रश्मि देसाई के बॉयफ्रेंड अरहान खान के शादीशुदा होने और पहले से बच्चा होने का सच जानकर सब फैन्स हैरान रह गए. सलमान खान ने शो में अरहान खान को बेनकाब किया. हालांकि, शो से अरहान खान का सफर दूसरी बार भी खत्म हो गया है.
क्या अरहान खान से नाराज हैं सलमान खान?
नई रिपोर्ट्स की मानें तो अरहान खान के घर से निकलने के बाद सलमान खान ने उनसे मिलने के लिए साफ इनकार कर दिया. पिंकविला को सूत्रों ने बताया, 'जब भी घर से कोई कंटेस्टेंट आउट होता है तो सलमान खान उनसे मिलते हैं और उन्हें कई चीजें समझाते हैं. कई बार कंटेस्टेंट उनके साथ समय भी बिताते हैं. लेकिन अरहान खान के आउट होने पर सलमान खान ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया.'
View this post on Instagram
बता दें कि शो के दौरान अरहान पर ये भी आरोप लगे कि वो रश्मि की प्रोपर्टी का उनकी गैर मौजूदगी में गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे थे. लेकिन अरहान ने इन सभी खबरों को गलत बताया था. अरहान की ये सब सच्चाई जानने के बाद शो के होस्ट सलमान खान भी उनसे काफी नाराज दिखाई दिए थे और सलमान ने उन्हें शो में सबसे सामने फटकार भी लगाई थी.
वहीं, ऐसी भी खबरें हैं कि शो से निकलने के बाद अरहान खान ने बिग बॉस के प्रोडक्शन हाउस से रश्मि देसाई के घर की चाबियां मांगी थीं. लेकिन प्रोडक्शन ने उन्हें चाबियां देने से मना कर दिया.