scorecardresearch
 

बिग बॉस के घर पहुंचे नकली सलमान, सिद्धार्थ को पड़ा जोरदार थप्पड़

पिछली बार जब सुनील ग्रोवर बिग बॉस हाउस में गए थे तो उन्होंने गुत्थी का अवतार लिया था और घर वालों को खूब गुदगुदाया. इस बार वह बिग बॉस हाउस में घर वालों का स्ट्रेस लेवल एक बार फिर से कम करेंगे.

Advertisement
X
सलमान खान बने सुनील ग्रोवर
सलमान खान बने सुनील ग्रोवर

Advertisement

छोटे पर्दे के सबसे चर्चित रियलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 13 का सफर काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. जिस रफ्तार के साथ वक्त गुजर रहा है उसी तेजी से घर के भीतर एंटरटेनमेंट भी बढ़ता जा रहा है. इस एंटरटेनमेंट में ठहाकों का तड़का लगाने के लिए सुनील ग्रोवर एक बार फिर के बिग बॉस हाउस के भीतर जाने वाले हैं, और इस बार सलमान खान बनकर.

पिछली बार जब सुनील ग्रोवर बिग बॉस हाउस में गए थे तो उन्होंने गुत्थी का अवतार लिया था और घर वालों को खूब गुदगुदाया. इस बार वह बिग बॉस हाउस में घर वालों का स्ट्रेस लेवल एक बार फिर से कम करेंगे और इस बार वह खुद दबंग खान का अवतार लेंगे. इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे कुछ वीडियोज में सुनील ग्रोवर को बिग बॉस हाउस के भीतर देखा जा सकता है.

Advertisement

View this post on Instagram

( COPYRIGHT ALL RESERVED TO VOOT , BIGGBOSS , ENDEMOL SHINE GROUP , COLORS & VIACOM 18 ) Gharwalon ko hasaane #SunilGrover ghar mein aaye SalmanKhan ka roop dhaaran karke! Lijiye yeh laughter dose aaj raat 10:30 baje ! #BiggBoss13 #ASIMRIAZ #ShehnaazGill

A post shared by BIGGBOSS TV (@biggboss_.tv) on

उन्हें सलमान खान की तरह एक्टिंग करते हुए और उनकी तरह जैकेट उतारकर फेंकते हुए देखकर घर के सदस्य खूब हंसते हैं. सुनील ग्रोवर के घर में आने से एक तरफ जहां घर के सदस्यों का स्ट्रेस लेवल कम होता दिखता है वहीं दूसरी तरफ वह घरवालों के साथ एक गेम भी खेलते हैं. इस गेम में वह घर के सदस्यों को एक स्लैप चेयर पर बिठाते हैं जो गलत जवाब देने पर उन्हें थप्पड़ मारेगी. 

सिद्धार्थ-रश्मि में हुआ था झगड़ा

सलमान खान बने सुनील ग्रोवर घर के सदस्यों को इस चेयर पर बिठाकर सवाल पूछते जाते हैं और गलत जवाब देने पर उन्हें थप्पड़ खाना पड़ता है. हालांकि ये सवाल गंभीर नहीं होते बल्कि फनी सवाल होते हैं. सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज को इस टास्क में थप्पड़ खाने पड़ेंगे. मालूम हो कि हाल ही में घर के भीतर रश्मि और सिद्धार्थ के बीच जमकर झगड़ा हुआ था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement