सलमान खान बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स की लड़ाइयों से काफी परेशना होते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, सलमान खान के कई बार समझाने के बावजूद भी कंटेस्टेंट्स एक दूसरे को लगातार गालियां दे रहे हैं, एक दूसरे की पर्सनल लाइफ पर कमेंट कर रहे हैं और एक दूसरे से भिड़ रहे हैं.
सलमान खान ने लगाई घरवालों को फटकार-
वीकेंड का वार एपिसोड में हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को जमकर लताड़ा. इस बार सलमान खान के निशाने पर सबसे ज्यादा असीम रियाज, सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई थे.
सलमान खान ने सबसे पहले असीम रियाज को सिद्धार्थ के स्वर्गीय पिता पर कमेंट करने के लिए उन्हें काफी फटकारा. सलमान ने असीम से कहा कि वो हद से ज्यादा इरिटेटिंग लग रहे हैं. इसके बाद सलमान खान रश्मि देसाई पर काफी गुस्सा करते हुए दिखाई दिए.
View this post on Instagram
सलमान खान ने रश्मि से कहा कि आप कैमरा मैन को ताने मार रही हो. आपको अगर ऐसा लग रहा है कि हम आपको शो में नीचा दिखा रहे हैं और आपकी इमेज नेगेटिवली दिखाने की कोशिश कर रहे हैं तो आप अभी इस घर से बाहर जा सकती हैं. सलमान बिग बॉस से दरवाजा खोलने के लिए भी कहते हैं, लेकिन रश्मि कहती हैं कि वो इस तरह घर से बाहर नहीं जाना चाहती हैं.
सलमान खान ने दी सिद्धार्थ शुक्ला को ये बड़ी चेतावनी-
इसके बाद सलमान खान सिद्धार्थ शुक्ला को उनके ओवर एग्रेसिव बिहेवियर और घर में गालियां देने पर फटकार लगाते हुए भी दिखे. सलमान ने कहा कि गुस्से में आप सबकी रियल पर्सनैलिटी सामने आती है. इसके बाद सलमान खान सिद्धार्थ शुक्ला को चेतावनी देते हुए कहते हैं कि वो अपनी भाषा और गालियां देने पर कंट्रोल करें वरना अगली बार घर के दरवाजे उनके लिए खोले दिए जाएंगे.