scorecardresearch
 

बिग बॉस13: सलमान खान ने पढ़े काम्या-विंदू के ट्वीट, घरवाले साधेंगे एक-दूसरे पर निशाना?

इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड एक्सटेंड कर दिया गया है. इस बार सोमवार के दिन भी वीकेंड का वार एपिसोड दिखाया जाएगा.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

बिग बॉस 13 में इस हफ्ते वीकेंड का वार बेहद धमाकेदार रहा. बिग बॉस के इतिहास में कंटेस्टेंट्स ने पहली बार सलमान खान के सामने ही एक दूसरे को जमकर लताड़ा और गालियां भी दीं. कंटेस्टेंट्स के बीच की लड़ाइयों का लेवल शो में गिरता ही जा रहा है. वहीं, मेकर्स शो में एक के बाद एक नए-नए ट्विस्ट्स लेकर आ रहे हैं.

सोमवार को भी दिखेगा सलमान खान का जलवा-

इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड एक्सटेंड कर दिया गया है. इस बार सोमवार के दिन भी वीकेंड का वार एपिसोड दिखाया जाएगा. सोमवार के दिन सलमान खान हर बार की तरह कंटेस्टेंट्स को टास्क देंगे. लेकिन इस बार का टास्क थोड़ा अलग होगा. दरअसल, सलमान खान सभी कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स के ट्वीट पढ़कर सुनाएंगे और घरवालों को अंदाजा लगाना होगा कि वो ट्वीट किस कंटेस्टेंट के लिए लिखा गया है.

Advertisement

बता दें कि बिग बॉस के कई एक्स कंटेस्टेंट्स सीजन 13 को बेहद बारीकी से फॉलो कर रहे हैं. इनमें गौहर खान, विंदू दारा सिंह, काम्या पंजाबी, मनु पंजाबी, किश्वर मर्चेंट शो को लेकर सबसे ज्यादा एक्टिव हैं और सोशल मीडिया पर अपनी राय खुलकर सामने रखते हैं. इनमें से ज्यादातर सेलेब्स सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट कर रहे हैं.

वहीं, बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स की लड़ाइयों के बीच अब सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बीच अब खट्टा-मीठा रोमांस देखने को मिलेगा. एक बार फिर शहनाज और सिद्धार्थ अपनी नाराजगी भुलाकर एक दूसरे के साथ मस्ती मजाक करते हुए नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement