बिग बॉस 13 में कोई दिन बिना लड़ाई-झगड़ों के नहीं गुजरता. शो में इन दिनों कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से सारी हदें पार करके लड़ाई करते दिखाई दे रहे हैं. बिग बॉस में सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई चर्चा में बनी हुई है. दोस्त से दुश्मन बने असीम और सिद्धार्थ अब ज्यादातर एक दूसरे से लड़ाई करते हुए ही नजर आते हैं.
सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई ने बिग बॉस के दो एक्स कंटेस्टेंट्स संभावना सेठ और गौहर खान को भी आमने सामने खड़ा कर दिया है. दरअसल, असीम और सिद्धार्थ की लड़ाई के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ सेलेब्स भी बंट गए हैं. कुछ लोग सिद्धार्थ को सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ असीम को सही बता रहे हैं.
संभावना सेठ ने क्या कहा?
सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई के बाद बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट संभावना सेठ ने सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ के सपोर्ट में एक पोस्ट किया और असीम को खरी खोटी सुनाई. संभावना ने लिखा- आज का एपिसोड देखने के बाद मुझे असीम से नफरत हो गई है. इतना गंदा गेम. ये जानने के बाद कि सिद्धार्थ की तबीयत खराब है, ये लोग उसे अपने गेम के लिए उकसा रहे हैं. मुझे पता है कि अब असीम के लोग मेरे पीछे पड़ेंगे, लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता.
After seeing today s episode i just hate Asim..Itna ganda game..Even after knowing Shukla is so unwell they r just provoking him for their fuken game..I know ab Asim ke log mere peeche padenge but u know what i give a damn @BiggBoss @ColorsTV #SidManiaEverywhere
— Sambhavna Seth (@sambhavnaseth) December 21, 2019
If it’s about typhoid , then behave appropriately na , all the energy in the world to fight , all the energy to abuse , all the energy to attack back all in the house , yaar , nami kab dikhaoge ??? I empathise with someone sick , but it should be seen in the behaviour too ! Yaar! https://t.co/exkC0VhcxA
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) December 21, 2019
गौहर खान ने क्या जवाब दिया?
बता दें कि संभावना का असीम को खरी खोट सुनाना असीम के फैन्स को बिल्कुल पंसद नहीं आया. इनमें बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान की शामिल हैं. गौहर ने संभावान के ट्वीट को रीट्वीट किया. उन्होंने लिखा- अगर बात टाइफाॅइड की है तो अपना बर्ताव ठीक करें. लड़ाई करने के लिए एनर्जी है, गालियां देने के लिए एनर्जी है. घर में लोगों को अटैक करने की एनर्जी है. अगर कोई बीमार है तो उसके बिहेवियर में भी दिखना चाहिए.
I ve always supported Asim when he was right..but Gauhar i too ve seen the episode very carefully..Whenevr there is a fight,from nowhere Asim kahi se bhi ghus jaata hai and then it becomes Asim versus Shukla..We all r humans first and let one person come out of his thyphoid first
— Sambhavna Seth (@sambhavnaseth) December 21, 2019
Completely disagree with u ! Yes someone is unwell , they could also not instigate back,they can be humble n nice too , or walk away if if he thinks someone is instigating him !there r fights going on , keep it one on one , bringing someone’s father n Khoon is utterly disgusting! https://t.co/9wXfNeqb1l
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) December 21, 2019
इसके बाद भी संभावना और गौहर के बीच सोशल मीडिया पर जंग जारी रही. दोनों अपनी-अपनी तरह से सिद्धार्थ और असीम को सपोर्ट करती हुई दिखाई दीं.