scorecardresearch
 

शेफाली ने रश्मि-अरहान से किया सवाल, बोलीं- प्यार है तो शो में शादी करो

अरहान खान, शेफाली बग्गा और मधुरिमा तुली ने शो में पिछले हफ्ते एंट्री ली है. उनके शो में आते ही नए-नए ड्रामे और ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं.

Advertisement
X
अरहान खान और रश्मि देसाई
अरहान खान और रश्मि देसाई

Advertisement

अरहान खान, शेफाली बग्गा और मधुरिमा तुली ने शो में पिछले हफ्ते एंट्री ली है. उनके शो में आते ही नए-नए ड्रामे और ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. वहीं शो में अरहान खान ने आते ही रश्मि देसाई को प्रपोज कर दिया है. शो में उनका लव एंगल दिख रहा है. वहीं शेफाली बग्गा का मानना है कि अरहान और रश्मि की ये लव स्टोरी फेक है. 

रश्मि-अरहान का रिश्ता फेक है?

बुधवार को आए एपिसोड में शेफाली रश्मि से कहती हैं कि उन्हें लगता है कि रश्मि और अरहान का रिश्ता फेक है. दरअसल, अरहान और शेफाली साथ बैठे होते हैं. शेफाली अरहान को कहती हैं कि अगर वाकई अगर वो रश्मि से प्यार करते हैं तो उन्हें शो में रश्मि से शादी करनी चाहिए. अरहान इसे मजाक के तौर पर लेते हैं और कहते हैं कि अगर ऐसा हुआ तो ये बिग बॉस की हिस्ट्री में दर्ज हो जाएगा.

Advertisement

आगे शेफाली कहती हैं कि अगर अरहान शादी के लिए तैयार भी हो जाते हैं तो रश्मि शादी नहीं करेंगी और मेरा अंदाजा सही साबित होगा. तो अरहान कहते हैं ऐसा नहीं है. इसी बीच रश्मि भी वहां आती है तो शेफाली रश्मि से पूछती हैं कि क्या तुम अरहान से शादी करोगी. तो इस पर रश्मि कहती हैं अभी तो हम एक-दूसरे को समझ रहे हैं. अभी हमें एक-दूसरे के प्रति फीलिंग का एहसास हुआ है. तो शेफाली कहती हैं मुझे लगता है कि तुम्हारा बॉन्ड फेक है.

खैर, रश्मि और अरहान अपने रिश्ते पर मुहर लगा चुके हैं. दोनों शो में एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आते हैं. दोनों एक-दूसरे को बेबी कहते हैं. 

Advertisement
Advertisement